Yamaha XSR 155 : भारतीय बाजार में यामाहा मोटर्स ने एक से बडकर एक सेगमेंट की बाइक पेश की हैं। इस बार भी यामाहा लंबे समय के बाद शानदार बाइक लॉन्च करने वाला हैं। कम्पनी ने इसे बेहद इस्टेलिश लुक प्रदान किया हैं। जो काफी लेटेस्ट फीचर और दमदार इंजन के साथ आने वाली हैं। यह बाइक में 48.58Kmpl का माइलेज मिल जायेगा । जो किसी भी रास्ते पर राइडर्स के साथ चलने में सक्षम हैं। आइए बताते हैं इसकी लॉन्च डेट, फीचर्स व इंजन से जुड़ी जानकारी ।
Yamaha XSR 155 Feachers
कम्पनी के मुताबिक Yamaha XSR 155 इनके सेगमेंट की सबसे लेटेस्ट बाइक हैं। वही बाइक में डिजिटल के तौर पर ओडोमीटर ,स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर और टेको मीटर जैसे उपकरण पेश किया हैं।इसके अलावा इसमे अलार्म क्लॉक , इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , एलईडी लाइट ,एलईडी टेल लाइट , फ्यूल गेज , लो फ्यूल इंडिकेटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिल सकते हैं।
Yamaha XSR 155 Engine
वहीं कंपनी यह बाइक में 155CC सिंगल –सिलेंडर, 4 स्ट्रोक ,फ्यूल इंजेक्टेड ,इंजन को संचालित कर सकते हैं। जो 19.3ps की पॉवर पर 14.7Nm का टार्क पैदा करता हैं। वही इंजन 6–स्पीड गियर बॉक्स द्वारा संचालित हैं।Yamaha XSR 155 11लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता के साथ आने वाली हैं। इसके अलावा इसके दोनो पहियों में डिस्क ब्रेक देने वाले हैं।
Yamaha XSR 155 price
सूत्रों के मुताबिक Yamaha XSR 155 की शुरआती कीमत लगभग 1.40 लाख रुपए आस –पास रखी जा सकती हैं। वही बात करे इसकी लॉन्च डेट की तो बता दे की यह बाइक 2024 दिसंबर में लॉन्च होने वाली हैं। Yamaha XSR 155 एक दमदार स्पोर्टी बाइक हैं, जो Royal Enfield classic 350 को कड़ी चुनौती पेश करने वाला हैं।