Technology news

KTM और Pulsar जैसी बाइक्स की छुट्टी करने आ रही Yamaha की ये दमदार बाइक, जल्द ही करेंगी मार्केट में एंट्री।

Yamaha RD350 :- आजकल के नौजवानों को क्रूज बाइक्स काफी पसंद आ रही है। आज के युवा ऐसी बाइक को खरीदने में अपनी शान समझते  है । जिससे इन बाइक की माँग भारतीय मार्केट में तेजी से बड़ रही है। लोगों की बढ़ती मांग को देखते हुए बहुत सी टू व्हीलर निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक बाइक लॉन्च कर रही है जिसमें यामाहा कंपनी भी अपनी पुरानी बाइक को नए वर्जन में लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम Yamaha RD350 हैं।

Yamaha RD350 मे मिलेगा 347cc का पॉवरफुल इंजन

Yamaha RD350 मे हमें 347cc का 4-स्ट्रोक, ट्विन सिलेंडर, एयर कुल्ड के साथ टॉर्क इंडक्शन वाला दमदार इंजन मिलेगा। यह इंजन 39 bhp की पॉवर जनरेट करने की क्षमता रखता है। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा होगा । इस बाइक की टॉप स्पीड 150-170 kmph की बताई जा रही हैं। बात करे माइलेज के बारे में तो इस बाइक का माइलेज 20-30 kmpl बताया जा रहा है, हालांकि यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है।

Yamaha RD350 फीचर्स

Yamaha कम्पनी की इस बाइक मे हमें फ्रंट मे डिस्क ब्रेक , डीआरएल के साथ डुअल चैन ABS , स्लिपर क्लच, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, एलइडी हेडलैंप, असिस्ट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल  में  जैसे कई दमदार फीचर्स देखने को मिलते हैं।

कब होगी लॉन्च Yamaha RD350

अभी तक Yamaha RD350 की लॉन्च डेट से जुड़ी कोई भी खबर सामने नही आई है, लेकिन ऐसा लगता है की यामाहा कंपनी अपनी इस पॉवरफुल बाइक को जल्द ही मार्केट में पेश करने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *