Technology news

नवरात्रि स्पेशल में Yamaha ले आया हे अपनी न्यू Yamaha R15 बाइक पॉवरफुल इंजन और शानदार फीचर्स के साथ।

Yamaha R15: नवरात्रि स्पेशल में Yamaha ले आया हे अपनी न्यू यामाहा R15 पॉवरफुल इंजन और शानदार फीचर्स के साथ। मार्केट में आए दिन तरह-तरह की बाइक  लॉन्च हो रही हैं । सभी कंपनी अपने सेगमेंट में एक से बढ़कर एक बाइक बना रहे हैं। इसी बीच Yamaha ले आया है , अपनी न्यू Yamaha R15 V4 जो फुल्ली अपडेट के साथ मिलने वाली हैं। कम्पनी द्वारा इस बाइक को डार्क नाइट एडिशन में पेश किया हैं।

Yamaha R15 V4 शानदार फीचर्स के साथ

Yamaha की R15 बाइक किसको नहीं पसंद हर कोई इस बाइक का दीवाना है। मार्केट में R15 का क्रेज है, जिसके चलते यामाहा ने इस बाइक में शानदार फीचर्स जोड़े  हैं।  यह बाइक में आपको वाई –कनेक्ट ऐप मिलने वाला हैं।Yamaha R15 V4 में आपको एलईडी लाइट, एलसीडी मीटर कंसोल, एलईडी पोजिशन लाइट, साइड स्टैंड , बाय –फंक्शनल हेडलाइट, स्विच ट्रैक्शन कंट्रोल, जैसे फीचर्स शामिल  किए हैं।

Yamaha R15 V4 में मिलेगा दमदार इंजन

बता दे कि Yamaha अपने ग्राहकों को इंजन के मामले में कभी निराश नहीं करता । इसलिए इस बार Yamaha R15 V4 में आपको 155सीसी सिंगल सिलेंडर ,लिक्विड कूल्ड, पावरफुल इंजन मिलने वाला हैं।जो 18.4bhp पर 14.2Nm का टार्क जनरेट करता हैं ।यह बाइक में 6–स्पीड गियर बॉक्स दिए गए हैं।

कितनी हे Yamaha R15 V4 की प्राइस

यह एक प्रीमियम बाइक हे,जो Apache,pulsar के छक्के छुड़ाने वाली हैं। इस बाइक में रेड , नेविब्लू , इंसेटीवाइट ओर भी कई कलर ऑप्शन में मिलने वाली हैं। बता दे की Yamaha R15 V4 की कीमत लगभग 1 लाख 82 हजार एक्स –शोरूम रखी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *