Yamaha R15 V4: इस दिवाली बंपर ऑफर के साथ यामाहा दे रही है R15 v4 की कीमत पे बड़ी छूट। अगर आप भी दिवाली पर एक शानदार बाइक लेना चाहते हो तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हो । हम आपको बताएंगे यामाहा की सबसे लेटेस्ट बाइक R15 V4 के बारे में।यह एक शक्तिशाली बाइक हैं। जो आधुनिक फीचर से लैस हैं। यह बाइक में आपको 5 शानदार कलर विकल्प मिल जायेंगे । जो 5 वैरिएंट के साथ आती हैं।
Yamaha R15 V4 में लेटेस्ट फीचर्स
यह बाइक में कम्पनी ने एडवांस टेक्नोलॉजी पर बेस्ड फीचर दिए हैं। यामाहाR15 V4 ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल डिसप्ले, फ्यूल अलर्ट, एलईडी लाइट, एलाय व्हील्स,बैटरी लेवल और एसएमएस कॉल अलर्ट जैसे फीचर से संचालित हैं। इसके अलावा कंपनी ने इसमें मोबाइल कनेक्टिविटी फीचर को भी शामिल किया हैं। जिसके उपयोग से आप बाइक की लोकेशन/ बाइक कौन से एरिया में हैं, पता कर सकते हो।
Yamaha R15 V4 इंजन अपडेट
जैसा कि मैंने पहले भी बताया यह एक शक्तिशाली बाइक हैं। जिसमे कम्पनी ने इसमें 155 CC लिक्विड कूल्ड SOHC 4 फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया हैं। जिसकी सहायता से यह 10000rpm पर 18.5bhp की पॉवर देता है। और 7500rpm पर 14.2Nm का टार्क जनरेट करने में मदद करता हैं।
Yamaha R15 V4 माइलेज
कम्पनी के मुताबिक R15 V4 बाइक में 51.4kmpl माइलेज दिया हैं। वही इसकी इसकी 140kmph की टॉप स्पीड हैं। जो हाईवे पर बेहतर अनुभव का अहसास दिलाती हैं। इसके अलावा अतिरिक्त सुरक्षा के लिए कम्पनी ने ड्यूल चैनल एबीएस का उपयोग किया हैं। यह बाइक में 11लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक दिया हैं ।
R15 V4 प्राइस व EMI प्लान
यह एक स्पोर्टी बाइक हे । R15 V4 bike के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया हैं। वही बात करे इसकी प्राइस की तो बता दे कि कम्पनी ने इसकी शुरवाती कीमत लगभग 2.12लाख रुपए से लेकर 2.39 रुपए रखी हैं। ध्यान रहे इसकी कीमत अलग –अलग लोकेशन के हिसाब से हो सकती हैं । इसे आप लगभग मात्र 20,000 की डाउन –पेमेंट देकर घर ला सकते हो । जिसके बाद आपको 3 साल तक प्रति माह 6,618 रुपए शोरूम में जमा कर हमेशा के लिए अपना बना सकते हो।