Uncategorized

155cc के पावरफुल इंजन और 56Km के दमदार माइलेज के साथ मार्केट में आ चुकी है Yamaha की ये धाकड़ बाइक

अभी फेस्टिवल सीजन चल रहा है ऐसे में अगर आप कोई नई स्पोर्ट्स बाइक लेने की सोच रहे हैं तो यामाहा  कंपनी की Yamaha MT 15 V2  बाइक पर जरूर नजर डालें। यह बाइक 155 सीसी के दमदार इंजन और 56 kmph  के माइलेज के साथ आती है जो की सात रंगों में उपलब्ध है। इस बाइक का हर एक कलर काफी आकर्षक है। आईए इस  बाइक के बारे में डिटेल में जानते हैं.. 

Yamaha MT 15 V2  का इंजन

Yamaha MT 15 V2 में हमें 155cc का सिंगल सिलेंडर दमदार इंजन देखने को मिलता है जिससे 6 स्पीड गियरबॉक्स जोड़े गए हैं। यह इंजन 10,000 rpm पर 18.4 PS पॉवर तथा 7500 rpm पर 14.1 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता रखता है। यामाहा एमटी 15 वी 2 बाइक तीन  वेरिएंट में लांच हुई है। जिसका सबसे पहला वेरिएंट यामाहा एमटी 15 वी 2 एसटीडी 1,67,200 में, दूसरा वेरिएंट यामाहा एमटी 15 वी2 डीलक्स 1,71,200 में तथा इसका टॉप वेरिएंट यामाहा एमटी 15 वी 2 मोटोजीपी एडिसन 1,72,700 का मिलता है,  ऑन रोड  पर इन तीनों वेरिएंट की कीमत और भी अधिक देखने को मिल सकती हैं। 

Yamaha MT 15 V2 में मिलता है धाकड़ माइलेज

यामाहा की इस बाइक की टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई जा रही है।अगर बात की जाए इस बाइक के माइलेज की तो यामाहा कंपनी माइलेज को लेकर ये दावा करती हैं की इस बाइक मे लगभग 56-57 kmph का शानदार माइलेज मिल जाता हैं। यह बाइक सात अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है। जिससे आप अपनी मनपसंद रंग की बाइक ले सकते हैं हालांकि सभी कलर काफी अट्रैक्टिव है। इन रंगो में मैटेलिक ब्लैक, मैटेलिक ब्लैक, डार्क मैट ब्लू, ब्लैक मैटेलिक एक्स, सियान स्टॉर्म, आइस फ्लू वर्मिलियन, रेसिंग ब्लू जैसे आकर्षक कलर शामिल है। 

मिलते हैं ये धासु फीचर्स

Yamaha MT 15 V2 बाइक हमें  फ्रंट मे डिस्क ब्रेक, सिंगल चेनल ABS , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, गियर पोजिशन इंडिकेटर, ईंधन खपत संकेतक, शिफ्ट टाइमिंग लाइट, VVA इंडिकेटर, साइडस्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच, पोजिशन लाइट- एलइडी तथा लास्ट पार्किंग लोकेशन जैसे कई फीचर्स से लेस देखने को मिलती हैं। इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपिसिटी 10 लीटर की है। 

सिर्फ इतनी कीमत में ला सकते हैं घर

Yamaha की इस स्पोर्ट्स बाइक ने 1,71,200 रुपए के  प्राइस के साथ मार्केट में एंट्री की है। लेकिन ऑन रोड होने के बाद इसकी कीमत 1,96,465 रुपए तक पहुँच जाती हैं। यह बाइक फाइनेंस प्लान भी दे रही है। अगर आप यह बाइक फाइनेंस मे लाने की सोच रहे है तो  ऑनलाइन डिटेल के मुताबिक बैंक इस बाइक के लिए 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से 3 वर्षों के लिए 171,200 रुपए का लोन देगा। जिसमें 20 हजार की डाउन पेमेंट के साथ प्रति माह 5,528 की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *