Technology news

ब्लूटूथ , कॉल अलर्ट एसएमएस , और डिजिटल डिसप्ले जैसे फीचर्स लेकर जल्द हीं लॉन्च होने वाली हे ,Yamaha MT–03 

Yamaha MT–03:  स्टाइलिश लुक ,और दमदार माइलेज वाली बाइक किसको नहीं पसंद है। इसी पसंद को बरकरार रखने के लिए Yamaha कंपनी  ने अपनी Yamaha MT–03 लॉन्च करने की तैयारी कर रहा हैं। फिलहाल इस बाइक का कम्पनी द्वारा पोस्टर बनाया हैं, जो शोसल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। जिसके चलते यामाहा ने भारतीय बाजार में अपनी एक बेहतर जगह बना ली हैं।

Yamaha MT–03 आधुनिक फीचर्स  

Yamaha MT–03 एक प्रीमियम बाइक हैं ,जो पूरी तरह से आधुनिक फीचर्स से लैस हैं। इस बाइक में स्पीफोइटर , टेकोमीटर,ट्रिप मीटर , फूली। डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,एलईडी लाइट , डिजिटल डिसप्ले , ब्लूथूट कनेक्टिविटी, ईमेल नोटिफिकेशन , कॉल अलर्ट एसएमएस, जैसे आधुनिक फीचर्स दिए हैं।

Yamaha MT–03 इंजन अपडेट

Yamaha MT–03 में कम्पनी सायद 321सीसी लिक्विड– कूल्ड  इंजन दे सकते हैं । जो 42bho की पॉवर देता हैं।और 26.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता हैं। यह बाइक 6 –स्पीड गियर बॉक्स के साथ आने वाली हैं। यह बाइक हाईवे पर काफी स्मूथ और आरामदाक सवारी का अनुभव करती है। वहीं इसके दोनो व्हील में डिस्क ब्रेक देखने को मिल सकता हैं।

Yamaha MT–03 प्राइस और कब होंगी लॉन्च

Yamaha MT–03 एडवांस टेक्नोलॉजी पर बेस्ड बाइक हैं। जिसकी कीमत लगभग 3.5 लाख रुपए से लेकर 4 लाख रुपए एक्स –शोरूम रख सकते हैं। वही रही बात इसकी लॉन्च डेट की तो ,बता दे की कम्पनी की ओर से इसकी कोई संभावित जानकारी नहीं आयी हैं। किंतु कुछ विशेष – कर्ताओं के मुताबिक यह बाइक जनवरी 2024 में लॉन्च हो सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *