Yamaha MT-03 :- इस साल दिसम्बर माह में यामाहा मोटोकॉर्प अपनी दो धाकड़ बाइक लॉन्च करने वाली है जिसमें Yamaha MT-03 तथा Yamaha R3 शामिल हैं। ये दोनों बाइक डिजाइन और फीचर्स के साथ-साथ इंजन में भी लगभग समान होने वाली है। यह बाइक लगभग 25 kmpl के माइलेज के साथ मार्केट में एंट्री करने वाली है। आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Yamaha MT-03 इंजन
Yamaha MT-03 में हमें 321cc का लिक्विड कुल्ड, 4-स्ट्रोक, 4 वाल्व DOHC प्रकार का इंजन देखने को मिलता है यह इंजन 10750rpm 41.4 PS की अधिकतम शक्ति तथा 9000 rpm पर अधिकतम पीक टॉर्क जनरेट करने की ताकत रखता है। इसके अलावा इसमें 6-स्पीड ट्रांसमिशन को जोड़ा जायेगा। इसकी फ्यूल टैंक कैपिसिटी 14 लीटर की होने वाली है।
Yamaha MT-03 सेफ्टी एंड सस्पेंशन
Yamaha MT-03 बाइक मे सुरक्षा के लिए इसमें डुअल चैनल ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) तथा फ्रंट में डबल डिस्क ब्रेक और रियर मे सिंगल डिस्क ब्रेक देखने को मिलेगा, साथ ही साथ इसमें हमें फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन तथा रियर में स्विंगआर्म एडेड मोनोशॉक सस्पेंशन दिया जायेगा।
Yamaha MT-03 फीचर्स
Yamaha MT-03 में हमें यह बाइक फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल चैनल ABS तथा फुल एलईडी लाइटिंग जैसे कई मॉर्डन फीचर्स के साथ-साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट स्टाइल शीट,एक साइड स्लंग एग्जास्ट, प्रोजेक्टर-स्टाइल हेडलाइट तथा 17 इंच स्प्लिट स्टाइल अलॉय व्हील जैसे कई स्टाइलेस फीचर्स से सुसज्जित देखने को मिलेगी।
इसके अलावा इंस्ट्रूमेंट कंसोल में हमें फ्यूल गेज तथा गियर पोजिशन इंडिकेटर के साथ-साथ डिजिटल प्रकार के स्पीडोमीटर, टेकोमीटर ओडोमीटर तथा ट्रिपमीटर मिलेंगे।
Yamaha MT-03 लॉन्चिंग डेट एंड प्राइस
बात करे इसकी लॉन्चिंग डेट तथा इसकी कीमत के बारे में तो यह बाइक हमें इस साल के दिसम्बर महीने तक देखने को मिलने वाली है तथा इसकी कीमत एक्स शोरूम पर लगभग 3,50,000 से 4,00,000 रुपए के आस-पास होने वाली है।