Technology news

Yamaha GT150 Fazer की मोटर साइकिल का शानदार लुक ,देख नहीं रोक पाओगे अपने आपको खरीदने से

Yamaha GT150 Fazer  यामाहा अपने ग्राहकों के लिए भारतीय बाजार में एक बार फिर शानदार बाइक पेश की हैं। बाइक किलर लुक और  आधुनिक फीचर्स पर बेस है।  हालाकि बाइक का लुक  Yamaha crosser 150 से मिलता जुलता हैं। यह यामाहा की प्रीमियम बाइक में से एक हैं। आइए देखते हे बाइक के फीचर्स ,इंजन और कीमत के बारे में।

Yamaha GT150 Fazer  फीचर्स

कम्पनी ने बाइक में एलईडी लाइट ,एलईडी हेडलैंप , डिजिटल ओडोमीटर,डिजिटल स्पीडोमीटर , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टेको मीटर, ट्रिपमीटर, डीआरएल लाइट, 12V डीसी चार्ज साकेट, जैसे आधुनिक फीचर्स दिए हैं । वही बाइक की फ्यूल टैंक की 12.5 लीटर की क्षमता हैं।

Yamaha GT150 Fazer, इंजन 

Yamaha GT150 Fazer में 149cc एयर –कूल्ड, 2 वाल्व, का  शक्ति शाली इंजन दिया हैं । जो 12.5ps की पॉवर पर  7250आरपीएम और 5500आरपीएम पर 13.3एमएम का पीक टार्क जनरेट करता है।  वही यह बाइक 5स्पीड गियर बॉक्स के साथ आती हैं। 

यामाहा Yamaha 150 कीमत 

यह एक एसपीआरटीएस बाइक हे जो रॉयल एनफील्ड को पछाड़ कर रख देंगी ।वही बात करे बाइक की कीमत की तो बता दे की इसकी कीमत लगभग  1.60लाख रूपये एक्स –शोरूम रखी हैं। बता दे की बाइक की कीमत में अलग –अलग शहरों के लोकेशन के कारण कीमत थोड़ी बहुत कम ज्यादा हो सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *