Movie and webseries

Welcome 3 : वेलकम टू द जंगल के लिए अक्षय कुमार ने की इतनी रकम चार्ज, जानिए कब आने वाली यह फिल्म।

Welcome 3 :- वेलकम टू द जंगल के नाम से जाने जा रही Welcome 3  मूवी का हाल ही मे  अधिकारिक एलान हुआ। इस फिल्म के फैंस के लिए सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि  इस मूवी में हमें अक्षय कुमार के साथ   लगभग 24 प्रमुख कलाकार नजर आने वाले हैं  इसी कारण इस मूवी की बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होने की उम्मीदें अधिक है। फैंस बीते लंबे समय   से अक्षय कुमार की फिल्म हेरा फेरी 3 तथा वेलकम 3 की आधिकारिक घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे  थे ऐसे में अक्षय कुमार ने फैंस को वेलकम 3 का ऑफिशियल गिफ्ट किया। आपको बता दे इस गिफ्ट में इस फिल्म की एक वीडियो शेयर की गई जिसे लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है।

मूवीस के  बारे में सबसे पहले जानने के लिए हमें फॉलो करें –
    Join now WhatsApp
   Join now Telegram

बीते अगस्त माह में अक्षय कुमार की नई फिल्म  OMG 2 (11 अगस्त) रिलीज हुई थी, यह मूवी 2012 मे रिलीज़ ओ माय गोड (OMG) फिल्म की सीक्वल मूवी है। इस मूवी ने अपने पहले दिन लगभग 10.26 करोड़ रुपए का कारोबार किया। आपको बता दे कि इस मूवी  को  आने मे लगभग एक से डेढ़ महीने का समय हो चुका है और इस मूवी ने अभी तक लगभग 150 करोड़ रुपए कमाए है, अक्षय कुमार की  यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा दम खम नहीं दिखा पाई, ऐसे में अक्षय कुमार को Welcome 3  से काफी उम्मीदें होगी।

इसे भी पढ़े :- 2023 की सबसे मुनाफेदार फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई गदर 2 और OMG 2, जाने बजट और कमाई

कब होगी Welcome 3 फिल्म रिलीज

अहमद खान के निर्देशन में बनी वेलकम टू द जंगल फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर  है रिपोटर्स के मुताबिक यह फिल्म 20 दिसंबर 2024 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है। इस फिल्म को फ़िरोज़ ए नडियाडवाला तथा ज्योति देशपांडे द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। हाल ही मे इस फिल्म का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है जिसे मिक्स रिस्पोंस मिल रहा है। कुछ लोग इस वीडियो को मिनियंस की कॉपी बता रहे हैं तो कुछ लोग फिल्म के डायरेक्टर अहमद खान के निर्देशन पर सवाल उठा रहे है। इसके अलावा इस फिल्म के फैन्स के लिए सबसे बुरी खबर यह है कि  इस फिल्म में अब मजनू भाई (अनिल कपूर) तथा उदय शेट्टी (नाना पाटेकर) नजर नही आने वाले हैं। 

Welcome 3 कास्ट एंड सैलरी

अक्षय कुमार की इस फिल्म मे हमें अक्षय कुमार के साथ-साथ संजय दत्त, परेश रावल, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, जोनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, दरेल मेहंदी, मीका सिंह, राहुल देव, मुकेश तिवारी, शारीब हाशमी, इनामूलहक, जाकिर हुसैन, यशपाल शर्मा, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी तथा वृहि कोडवारा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार नजर आने वाले है। बात करे इन एक्टर्स की सैलरी की तो खबरों के मुताबिक इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार ने लगभग 90 करोड़ रुपये की मोटी रकम चार्ज की है। वही बाकी कास्ट की सैलरी के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नही आई है।

इसे भी पढ़े :-  राजकुमार हिरानी ने SRK की जवान मूवी का किया रिव्यू, बोले कुछ सीन को देखकर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *