Movie and webseries

Web Series: सिर्फ पंचायत ही नही फैमिली के साथ एन्जॉय करे ये 7 वेब सीरीज, आ जायेगा मजा।

Web Series: अगर आपका मन फैमिली और फ्रेंड्स के साथ कुछ मजेदार देखना का मन है तो, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद थे साथ वेब सीरीज आपको देखना ही देखना चाहिए। हम आपको आज बताएंगे सात सुपर वेब सीरीज के बारे में जो आपको फैमिली के साथ एक न एक बार तो देखनी ही चाहिए। वेब सीरीज जिसे आप फैमिली और फ्रेंड्स के साथ आराम से बैठ कर देख सकते हैं। 

पंचायत:  अमेजॉन प्राइम पर यह वेब सीरीज मौजुद है,जिसे आप देख सकते। यह एक सुपर एंटरटेनिंग वेब सीरीज है इस वेब सीरीज की कहानी हमें जितेंद्र कुमार, रघुवीर यादव और नीना गुप्ता के इर्द-गिर्द घूमती एक गांव की कहानी है ये वेब सीरीज पंचायत सचिव बने हुऐ अभिषेक त्रिपाठी की कहानी है जिसमें भारत के युवाओं के लक्ष्यो पर फोकस किया गया है। 

Bollywood Movies के बारे में सबसे पहले जानने के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन करें।
              WhatsApp group
              Telegram group 

गुल्लक: इस वेब सीरीज को आप सोनी लिव पर देख सकते हैं। यह भी एक एंटरटेनिंग वेब सीरीज है इस वेब सीरीज के तीन पार्ट अभी तक आ चुके हैं श्रेयांश पांडे के डायरेक्शन में बनी इस वेब सीरीज द मिश्रा फैमिली के जीवन पर आधारित है। यह कहानी इस फैमिली के दिन-ब-दिन के रोचक किस्से और कहानी को बताती है। 

रॉकेट बॉयज:  इस वेब सीरीज को आप फैमिली और फ्रेंड्स के साथ सोनी लिव पर देख सकते हैं। इसे वेब सीरीज के 2 पार्ट आपको सोनी लिव पर मिल जाएंगे जिसमें 1940 से लेकर 1970 के दशक के भारत के सबसे शक्तिशाली वैज्ञानिक इतिहास को बनाया गया है। इस वेब सीरीज में डॉक्टर होमी जहांगीर बाबा और डॉक्टर विक्रम साराभाई की कहानी को बताया गया है। 

इसे जरुर पढ़िए: Web Series On Jombies: जॉम्बीज फिल्मों के दीवानों है, तो इन वेब सीरीज को मिस मत करना।

यह मेरी फेमिली: अगर आपको कोई फैमिली एंटरटेनिंग वेब सीरीज देखने का मन है तो आप इस वेब सीरीज को देख सकते हैं। यह वेब सीरीज हमे 1998 की गर्मियों में हमें गुप्ता परिवार के बारे में बताती हैं जिसमें एक 11 साल का बच्चा हर्ष गुप्ता अपने यादगार अनुभव को शेयर करता है। इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। 

कोटा फैक्ट्री:  इस वेब सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। यह भारत की कोचिंग सिस्टम पर बनाई गई एक शानदार वेब सीरीज है। जो कोचिंग सेंटर की रियलिटी और बच्चे के ऊपर पड़ने वाली प्रेशर को बताती है। और उनके रास्ते में आने वाली कठिनाइयों के बारे में भी बताती है। 

इसे जरुर पढ़िए: Bollywood: के यह सितारे हॉलीवुड मूवी में निभा चुके है विलेन का किरदार, लिस्ट में है कई बड़े नाम।

घर वापसी: यह कहानी एक युवक शेखर जिसे बेंगरुल में अपने काम से निकाल दिया गया है। और वह अपने माता-पिता के साथ अपनी बर्थ प्लेस इंदौर लौट गया है। वह अपने परिवार वालों से अपनी नौकरी छोड़ जाने की बात छुपाता रहता है। और वह कैसे स्ट्रगल करता है हमें इस वेब सीरीज में बताया गया है। इसे आप डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। 

एस्पिरेंट्स: फेमिली और फ्रेंड्स के साथ देखने के लिऐ आप एस्पिरेंट्स वेब शो आराम से देख सकते हैं। इसे आप यूट्यूब पर भी देख सकते हैं इस वेब शो में यूथ को आकर्षित करने वाले ऑनलाइन शो की सीरिज को दिखाया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *