इस दिवाली भारतीय मार्केट में बंफर ऑफर के साथ तहलका मचाने वाली यह इलेक्ट्रिक स्कूटर घर ले आइए । दरअसल मशहूर कम्पनी Hero त्योहारों के मौके पर एक से बेहतर एक ऑफर पेश कर रही हैं।जिसमे कम्पनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 35,000 रूपये की बड़ी छूट दे रही हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Vida V1 बताया जा रहा है। चले जानते ही हैं इसके आधुनिक फीचर ,रेंज और कट के बारे में।
Vida V1 में मिलेंगे आधुनिक फीचर
हीरो कम्पनी ने Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को एडवांस फीचर के साथ पेश किया हैं। वही स्कूटर में 7इंच की बड़ी टीफीटी स्क्रीन दी हैं, 4G वाईफाई और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का विकल्प पेश किया है। इसके अलावा इसमें क्रूज कंट्रोल , हैंडल लॉक , डिजिटल क्लॉक , डिजिटल ओडोमीटर ,डिजिटल स्पीडो मीटर , डिजिटल ट्रिप मीटर, एलईडी टेल लाइट ,एलईडी लाइट ,फ्रॉक्सिमिटी सेंसर रिमोट , जिओ फेसिंग जैसे आधुनिक फीचर्स शामिल किए हैं।
Vida V1 दमदार इंजन
कम्पनी ने Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 110km की लंबी रेंज प्रदान की हैं। वही इसकी बैटरी रिमूवल ऑप्शन के साथ आती हैं। यह इलेक्ट्री पॉवरफुल लिथियम–आयन बैटरी के साथ आती है। जो 5से 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाता हैं।वही कम्पनी ने 80kmph की टॉप स्पीड प्रदान की हैं। जो मात्र 3 सेकंड में 0 –40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती हैं।
Vida V1 शानदार प्राइस के साथ
सूत्रों के मुताबिक vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की अमेजॉन और फिलिपकार्ट पर त्योहारों के सीजन पर 35 हजार की छूट के साथ आ रहा हैं। जिसे आप घर बुला कर अपना बना सकते हो । वही इसकी कीमत लगभग 1.11लाख रूपए एक्स –शोरूम बताई जा रही हैं।