Movie and webseries

Upcoming Movies :- 2023 मे बवाल मचाने आयेगी ये बिग बजट मूवीस, इस दिन देंगी सिनेमाघरों मे दस्तक। 

Upcoming Movies :- साल 2023 बड़े क्लैश का साल बन सकता है  क्योंकि इसमें कुछ ऐसी बिग बजट मूवी रिलीज होने वाली है जिससे मेकर्स को बहुत उम्मीदें हैं, मेकर्स को लगता है कि यह फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है, हालांकि 2023 आधा निकल चुका है इस साल की शुरुआत बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की जबरदस्त फिल्म  पठान (Pathan) से हुआ. शाहरुख खान की मूवी पठान को 25 जनवरी को रिलीज किया गया था  इस फिल्म ने छप्पर फाड़ कमाई करते हुए अपना वर्ल्ड वाइड कलेक्शन लगभग 1050 करोड़ रुपये का किया। यही नहीं इसी साल और भी कई बिग बजट मूवी रिलीज होने वाली है  लेकिन अब कौन सी फिल्म उम्मीद पर खरी उतरती है यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा । आइए जानते हैं इन बिग बजट Upcoming Movies के बारे में।

मूवीस के बारे में सबसे पहले जानने के लिए हमें फॉलो करें –
          Join now WhatsApp
          Join now Telegram

Salaar पार्ट 1

साउथ स्टार प्रभास की इस मूवी  से मेकर्स को बहुत उम्मीद है। हालांकि प्रभाव की पिछली फिल्म आदिपुरुष की वजह से इन्हें काफी ट्रॉल किया गया। 700 करोड़ी इस फिल्म को दर्शकों से वो रिस्पॉन्स नहीं मिला , जिससे मेकर्स को उम्मीद थी उल्टा फिल्मों को लेकर बहुत बवाल मच गया लेकिन आप साउथ सुपरस्टार प्रभास अपनी फिल्म सलार(Salaar) से वापसी करना चाहिए। प्रभास की इस फिल्म को प्रशांत नील द्वारा डायरेक्ट किया गया है। इस फिल्म में हमें  प्रभास के साथ  साउथ एक्ट्रेस श्रुति  हसन नजर आएंगी। यह मूवी लगभग 250 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। बात करें इस फिल्म की रिलीज डेट की तो यह  उम्मीद भरी फिल्म 28 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में धमाल मचाने आने वाली है। 

इसे भी पढ़े :- प्रॉजेक्ट के नही है प्रभास की फिल्म का असली नाम, सामने आया दामदार टीजर

Jawan

इस लिस्ट में दूसरा नाम शाहरुख खान की फिल्म जवान का है। सबसे दिलचस्प बात तो यह है की इस फिल्म को  7 सितंबर को रिलीज किया जाएगा, यानी शाहरुख खान की मूवी जवान और साउथ स्टार प्रभास की मूवी सलार में भिड़त देखने को मिल सकती है। जवान मूवी में हमें शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण , नयनतारा तथा विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आने वाले हैं। साउथ डायरेक्टर एटली द्वारा निर्देशित इस फिल्म का बजट लगभग 200-220 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। 

OMG 2

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म OMG2 11 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों मे दस्तक देगी।  अमित राय द्वारा   निर्देशित इस फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये है। यह फिल्म 2012 बनी OMG (ओमायगॉड) की सीक्वल मूवी है। OMG मूवी के पहले पार्ट में अक्षय कुमार भगवान श्रीकृष्ण के रोल में नजर आये थे लेकिन फिल्म के दूसरे पार्ट में भगवान शिव के रोल में देख फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। 

Gadar 2

लगभग 20 सालों बाद वापसी करते हुए सनी देओल 2001 मे बनी फिल्म गदर : एक प्रेम कथा की सीक्वल मूवी ला रहे हैं।  सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार की OMG 2 के बीच बहुत बड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है क्योंकि यह दोनों ही फिल्में एक ही दिन रिलीज होने वाली है। इससे पहले भी बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल और अक्षय कुमार का आमना सामना हुआ था, हालांकि दोनों  फिल्मों ने अच्छा कारोबार किया था। सनी देओल की इस मूवी में हमें फिर एक बार अमीषा पटेल नजर आएंगी। इस फिल्म को अनिल शर्मा ने ही डायरेक्ट किया है। इस फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। 

Jailer

  साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की इस  फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ बताया जा रहा हैं, हालाँकि इसकी पुष्टि अभी तक नही हुई है। नेलसन दिलीपकुमार द्वारा  निर्देशित इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा तमन्ना भाटिया ,मोहनलाल तथा शिवा राजकुमार नजर आयेंगे। इस मूवी को 10 अगस्त 2023 को रिलीज किया जाएगा। 
इसे भी पढ़े :- सोशल मीडिया पर लीक हो गई रजनीकांत की जेलर मूवी की कहानी, जानिए यहां

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *