Technology news

Pulsar को धूल चटाने आ गई TVS की यह दमदार बाइक, जानें फीचर्स और कीमत के बारे में।

TVS  कंपनी द्वारा बनाई गई TVS Victor 125 बहुत ही दमदार बाइक है, जिसे टीवीएस मोटर्स द्वारा  साल 2016 में लॉन्च किया था। तब से इसे कई बार अपडेट किया गया है। यह बाइक काफी शानदार लुक देती हैं। आइये हाल ही में आये इसके नये वेरिएंट के बारे में जानते हैं। 

मिलेगी 90 kmph की दमदार रफ़्तार   

TVS Victor 125 में 90 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड दी गई है। इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक तथा 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिये गये हैं । बात करें इसके वजन की तो इस बाइक का वजन लगभग 112 किलोग्राम हैं। 

पॉवरफुल इंजन के साथ आती हैं TVS Victor 125 

TVS Victor 125 में हमें 9.38 bhp की पॉवर और 9.4 Nm का टॉर्क जनरेट करने वाला 124.53cc का पावरफुल इंजन दिया जाता है, जिसमें 4-स्पीड गियर बॉक्स जुड़े हुए हैं। ब्रेकिंग के लिए इसमें फ्रंट में डिस्क ब्रेक तथा रियर में ड्रम ब्रेक है जो सेफ्टी के मामले में बहुत अच्छे हैं। 

इतनी कीमत में ला सकते हैं घर

TVS Victor 125 बाइक चार  रंगों में आती हैं। जिसमें ब्लैक,  ब्लू , सिल्वर तथा रेड शामिल हैं। बात की जाए इसकी कीमत की तो भारत में इसकी कीमत लगभग 65,000 से 75,000 रुपए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *