TVS Sports: भारतीय बाजार में TVS ने पेश की हे शानदार बाइक जो किलर लुक, दमदार माइलेज और शानदार फीचर्स के साथ आ चुकी हैं। टीवीएस अब टू –व्हील के सेगमेंट में काफी आगे बड़ चुका हैं। जिसके चलते TVS का मार्केट में काफी नाम हैं। इसी चीज को बरकरार रखने के लिए टीवीएस ले आयी TVS Sports बाइक जो किलर व्रत में आ चुका हैं। हर कोई इस बाइक का लुक देख होंडा और हीरो को भूल जायेगा।
Table of Contents
TVS Sports बेमिसाल फीचर्स से लैस
TVS sports एक बेहतरीन बाइक हैं। यह बाइक में TVS 3d लोगो दिया हे जो एक आकर्षक लुक प्रदान करता है जो इसे ओर भी ज्यादा खूबसूरत बनाने में मदद करता हैं। इसके अलावा इसमें एनलॉग स्पीडों मीटर , फ्यूल गेज, एलईडी डीआरएल , हेडलैंप , सेल्फ स्टार्ट, एलाय व्हील, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे अन्य फीचर्स शामिल किए हैं।
दमदार माइलेज के साथ दिया हे धांसू इंजन
यह टीवीएस के सेगमेंट की दमदार बाइक हे। वही TVS स्पोर्ट्स 70kmpl का माइलेज देने में सक्षम हैं। वही इसमें 4–स्पीड गियर बॉक्स दिया हैं। अगर बात करे इसके इंजन की तो बता दे कि इसमें आपको 109CC सिंगल –सिलेंडर ,एयर कूल्ड इंजन दिया हैं। जो 8.29bhp की पॉवर देता हैं। और 8.70 Nm का पीक टार्क जनरेट करता हैं। वही इसकी 10 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता हैं
कीमत अपडेट
कम्पनी के मुताबिक TVS Sports की शुरवाती कीमत लगभग 63, 990 रूपये एक्स –शोरूम से लेकर 70,773 रूपये एक्स–शोरूम रखी हैं।