Technology news

Bajaj Pulsar का पत्ता कट करेगी TVS की ये दमदार बाइक, मिलते ये जबरदस्त फीचर्स।

TVS Ronin :- इन दिनों मार्केट मे एक से बड़कर एक बाइक्स लॉन्च हो रही है। ऐसे में टीवीएस मोटर्स ने भी अपनी लोकप्रिय बाइक TVS Ronin को मैदान मे उतार दी है। TVS कंपनी की यह बाइक युवको को बेहद पसंद आ रही है। कंपनी को इस बाइक से काफी उम्मीदें है क्योंकि अभी फेस्टिवल सीजन  होने के कारण इसकी काफी अच्छी बिक्री हो सकती हैं। 

TVS Ronin के फीचर्स

TVS Ronin में आपको स्लिपर क्लच , ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी, टीवीएस स्मार्टएक्सोनेक्ट ब्लूटूथ माड्यूल, फुल एलइडी लाइटिंग , दो एबीएस मोडरेन और रोड तथा ऑल सेट एलसीडी  इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस बाइक मे हमें 14 लीटर की फ्यूल टैंक कैपीसीटी मिलती हैं। इसकी शीट हाइट 795 mm हैं। 

TVS Ronin में मिलता है 225.9cc का पॉवरफुल इंजन

TVS Ronin में 225.9cc का दमदार इंजन देखने को मिलता है जो की काफी शानदार परफॉर्मेंस देता है। यह इंजन 20.2 bhp की पॉवर तथा 19.93 का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन से 5 स्पीड गियरबॉक्स जुड़े हुए हैं। इस बाइक की टॉप स्पीड 120 kmph की है। बात करें इस बाइक के माइलेज की तो यह बाइक 42 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। 

TVS Ronin कीमत

TVS की इस बाइक की कीमत मार्केट में लगभग 1,72,700 रुपए की है। आपको बता दे कि इस  बाइक का वजन 159 किलोग्राम हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *