Technology news

TVS Rider 125 new update 2023: कम किमत में दमदार माइलेज और फीचर्स के साथ मार्केट में आ गई हैं, TVS Rider 125

TVS Rider 125 new update 2023, TVS Rider 125

Tvs Rider 125  : स्टाइलेस लूक के साथ बेहतर खूबियों और फीचर्स  से भरी मार्केट में आ गई है। जो खरीद दारो के बजट में बैठती है। TVs ने इस बार बाइक को ऐसा डिजाइन दिया है जिससे जो भी इस बाइक के और नजर भी घुमाए वो उसकी तरफ आकर्षित हो जाएंगा। इसके फीचर्स बोहत ही कमाल के है। इसके अंदर दो वैरिएंट दिए । ये बाइक इसके लूक और बेहतर डिजाइन के लिए मार्केट में काफी डिमांड पर है Tvs राइडर125 अपनी स्पीड के लिए जानी जाती है।  साथ ही इसे 4 कलरो में वैरिएंट कराया है Tvs राइडर 125 बाकी प्रतिस्पर्धी बाइक के टक्कर की बाइक हैं। सड़क पर निकलते ही देखने वालो की भीड़ जम जाती  है कंपनी का दावा है की ये जबरदस्त पावर जनरेट करती है।

विशेष उल्लेख :

इंजन क्षमता 124.8cc 
माइलेज56.7 kmpl
गेयर 5 स्पीड
पेट्रोल टैंक क्षमता10लीटर
कर्ब वैट 123kg
पीछे का ब्रेकड्रम 
सीट लंबाई780mm
सामने का ब्रेकडिस्क
कीमत 94,720 रुपए

 इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे ग्रुप में जुड़िए।

Whatsapp Click now
TeligramClick now

TVS राइडर 125 फीचर्स: Tvs राइडर 125  एक नया बेस वेरिएंटर है  इसमें कंपनी का कहना हे की इसमें टिपल टोन आपको मिल रहा है।बाइक के साइड 3d में रेडर लिखा हुआ है जो दिखने में बहुत प्यारा है।इसमें आपको इको ट्रस्ट इंजेक्ट फ्यूल सिस्टम आपको मिल जाता है।ये बाइक स्मार्ट कनेक्ट टेक्नोलॉजी के साथ आती हैं। जो राइडर्स के लिए एक बड़ी या ऑप्शन हैं।साथ ही इसमें बड़ा सा मीटर दिया है।फ्रंट में मास्क पर डेनिम लाइट मिल जाते हैं जिसका डिजाइन देखने में काफी प्यारा लगता हैं।ये एक रोबोटिक लूक के साथ आती है जो देखने में अच्छी लगती है।इसका मैटगार्ड येलो और ब्लैक टूल का हैं।इसमें आपको 8017 का ट्यूब्लेश टायर मिल जाता है।साथ ही 40 mm के डिस्क ब्रेक मिल जाते है। इसमें 5 इंच के डिस्प्ले मिलते हैं।बैक प्रोफाइल में आपको एलईडी ब्लैक स्क्रीन मिलती है। सबसे जरूरी बात इस बाइक में आपको टोटल 90 फीचर्स मिलेंगे।इसमें अपाची में जो स्विच  है वही आपको मिलती है ।इको और पावर मोड की बटन मिल जाती है। मेन्यू की बटन मिल जाती है। 

TVS राइडर 125 मीटर अपडेट: मीटर में सबसे पहले स्विच ऑन करते ही TVS और रेडर  का लोगो आ जाता है।इसमें आटो ब्रिटनेस मिल जाती है यानि धूप के हिसाब से इसकी ब्राइटनेस कम ज्यादा हो जाती है। मोड चेंज करते वक्त आपको मीटर कलर चेंज मिल जाता है। इसमें दो कलर है पहले अकाशी और दूसरा मेहरून यदि आपको माइलेज चाहिए तो आप इको मोड में चला सकते हो।इसमें आपको ब्लूथूथ का ऑप्शन मिल जाता है।इसकी एक खास बात ये है अगर आपको की जाना हो रास्ता नही पता इसमें सिर्फ बोलने से ही ये मैप से रास्ता बता देता हैं ।आपको इसमें मोबाइल की कोई जरूरत नही पड़ने वाली है।इसके अलावा मीटर में आपको एवरेज माइलेज ट्रिप A, ट्रिप B, रेंज, एवरेज माइलेज और राइट साइड में एवरेज स्पीड , टॉप स्पीड जैसे बेहतरीन फीचर्स मिल जाते है।

TVS rider 125 इंजन अपडेट:     Tvs राइडर125  टॉप स्पीड के साथ एक बेहतर रेंज मिल जाती है इसके इंजन  कैपिसिटी 124.8cc की है और माइलेज 56.7kmpl का है ।साथ में आपको 5 गेयर मिल जाते ही है ,पेट्रोल टैंक की क्षमता 10 लीटर मिल जाती हैं।इसके सामने का ब्रेक डिस्क ब्रेक मिल जाता है।

TVS राइडर 125 की कीमत : Tvs राइडर 125 की कीमत बाइक के फीचर्स के मुताबिक रखी गई है।

  1. राइडर 125 ड्रम — ₹91,350 
  2.  राइडर 125 Let’s —  ₹96,520
  3. राइडर 125 सिंगल सीट डिस्क ब्रेक—95,542
  4. राइडर 125 स्मार्टकनेक्ट — ₹1,04,645

आपको टीवीएस TVS राइडर 125 की कीमत Tvs राइडर 125 के बारे में जानकर कैसा लगा आशा करते हैं सभी सवालों का जवाब दे चुके है। ऐसी ही जरूरी सामग्री के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में Join हो सकते हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *