TVS Ntorq 125 : TVS की इस नये स्कूटर के सामने सभी मॉडल फैल, मिलेंगे शानदार फीचर्स और धांसू परफॉर्मेंस!भारतीय बाजार में सड़को पर सबसे ज्यादा दिखने वाली स्कूटरों में से एक TVS Ntorq 125 जो आपको किलर लुक के साथ आ चुकी हैं। यह टीवीएस के सेगमेंट की सबसे दमदार परफॉर्मेंस वाली स्कूटर है । बता दे कि टीवीएस Ntorq 125 6 वैरिएंट में उपलब्ध हैं,जो 14 आकर्षक कलरो में दिखाई देंगी।
Table of Contents
शानदार फीचर्स
TVS Ntroq 125 में एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है । जो इसे प्रीमियम बनाने में मदद करती है, जिसमे आपको एलईडी हेड लैंप, एलईडी टेल लैंप,डायमंड कट एलाय व्हील, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, पार्किंग ब्रेक, डुअल साइड इस्टरिंग लोक, मीटर, यूएसबी चार्जर , जैसे ओर अन्य स्मार्ट फीचर्स दिए हैं।
दमदार इंजन के साथ
TVS Ntroq 125 में 124.8सीसी का सिंगल सिलेंडर ,4 स्टॉक, एस आई, एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्ट इंजन दिया हैं। जो 9.83ps पर 7000आरपीएम की पावर देता हे और 5500आरपीएम पर 10.05Nm का पीक टार्क जनरेट करता हैं।TVS Ntroq 125 की 5.8लीटर की फ्यूल कैपिसिटी है। इसके फ्रंट और रियर दोनो तरफ ड्रम ब्रेक का उपयोग किया हैं।
TVS Ntroq 125 धांसू माइलेज
TVS Ntroq 125 में आपको 42kmpl जा माइलेज दिया हैं जिसकी सहयता से 95किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता हे, जो 9 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम हैं।
और पढ़ें 👉mXmoto mX9 इलेक्ट्रिक बाइक ने लॉन्च होते ही मचाया धमाल, कम कीमत में देंगी लंबी रेंज और आकर्षक डिजाइन
कीमत अपडेट
कम्पनी के मुताबिक यह स्कूटर आपको 6 वैरिएंट में मिल जायेंगे। TVS Ntroq 125 एक किफायती स्कूटर हैं। जिसकी कीमत लगभग 87,023 से लेकर 1.08 लाख रुपए एक्स–शोरूम रखी हैं।