Technology news

अब मौसम का हाल भी बताएगा TVS का  नया मॉडल , परफॉर्मेंस के मामले में हे सबका बाप

भारतीय बाजार में दो पहिया वाहनों की डिमांड काफी बड़ चुकी हैं, आय दिन कंपनिया एक से बडकर एक हाईटेक वाहन बना रहे हैं । जिसे देख TVS कम्पनी एडवांस फीचर्स से लैस स्कूटर ले आयी हैं। इस स्कूटर में काफी किफायती फीचर्स मिलने वाले हैं। जो ग्राहकों को बहुत पसंद आयेंगे। यह स्कूटर  का नाम कम्पनी ने TVS Jupiter 125 स्मार्ट कनैक्ट रखा हैं । बता दे कि इस स्कूटर में आपको मौसम की जानकारी भी देखने को मिलेंगी।यह बाइक 1 लीटर ईंधन में लगभग 50 km का माइलेज देने में सक्षम हैं।

इंजन मिलेंगा सबसे ताकतवर

टीवीएस jupiter 125 एक पॉवरफुल स्कूटर है ,जो एक्टिवा को भंगार में बेचने के लिए मजबूर कर देगा। यह स्कूटर में 124.8cc का सिंगल, सिलेंडर 2 ,वाल्व 4–स्ट्रोक , एयर कूल्ड इंजन दिया हैं।जो 6500आरपीएम पर 8.04bhp की पावर देता हे और 10.5एनएम का पीक टार्क जनरेट करता हैं।

TVS जूपिटर 125 एडवांस फीचर्स में

टीवीएस जूपिटर 125 के शानदार फीचर्स इसे प्रीमियम बनाती हैं । यह स्कूटर में डिजिटल मीटर , असिस्टेंट कॉल, शोसल मीडिया प्लेटफार्म, वेदर अपडेट , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,  टर्न बाय टर्न नेविगेशन विकल्प, संदेश नोटिफिकेशन, न्यूज अपडेट ,वायस असिस्टेंट, स्पोर्ट्स स्कोर अपडेट, ओर कई स्मार्ट फीचर्स मिलने वाले हैं।

TVS Jupiter 125 कीमत अपडेट 

टीवीएस जूपिटर 125 को जल्द ही मार्केट में पेश करने वाला हैं, इस स्कूटर डिमांड इसके लॉन्च होने से पहले ही काफी हद तक बड़ चुकी हैं। इस स्कूटर की कीमत लगभग 96,855 रुपए एक्स–शोरूम रखी  हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *