Technology news

युवाओं की पहली पसंद बन रही हैं ,TVS की यह शानदार बाइक 

TVS Apache RTR 1604V: भारतीय बाजार में स्पोर्टी बाइक का क्रेज युवाओं के सर पर काफी हद तक चढ़ चुका है। हर कोई चाहता हे की अच्छे दाम के अंदर शानदार लुक और दमदार इंजन जैसी फैसलिटी वाली बाइक मिल जाए। इस बात को ध्यान में रखते हुए मशहूर कम्पनी TVS ने एक शानदार बाइक पेश की हैं। जिसका नाम TVS Apache RTR 1604V स्पेशल एडिशन हैं,  बाइक दमदार इंजन और शानदार फीचर्स से लैस हैं। चलिए आगे बताते हे इसकी पूरी जानकारी।

TVS Apache RTR 1604V 160cc इंजन से  लैस 

यह एक स्पोर्टी बाइक हैं। कम्पनी ने इसे राइडर्स के बेहतर अनुभव के लिए 159.7CC का ऑयल –कूल्ड SOHC इंजन से संचालित किया हैं। जो 9250rpm पर 17.30bhp की पॉवर उत्पन्न करता है।जो कि 7250rpm पर 14.73Nm का टार्क जनरेट करने में मदद करता है। वही इसमें 5–स्पीड गियर बॉक्स दिया गया हैं। यह बाइक 47.61Kmpl का माइलेज देने में सक्षम हैं। इसके अलावा बाइक में तीन राइडिंग मोड दिए हैं। जो अर्बन , स्पोर्ट और रेन के रूप में हैं।

TVS Apache RTR 1604V स्पेशल एडिशन में स्पेशल फीचर्स 

TVS Apache RTR 1604V  में सिफ्ट इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर ,डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर , ट्रिप मीटर , फ्यूल गेज , एलईडी टेल लाइट , एलईडी लाइट ,एलईडी लैंप ,  एलईडी टेल लाइट, ट्रिप मीटर टेको मीटर  , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी  और भी कई सारे फीचर्स दिए गए हैं। वही इसका कुल वजन 146kg हैं। बाइक के टैंक में 12लीटर फ्यूल समा सकता हैं।

TVS Apache RTR 1604V कीमत,

वही आपको सके दोनो पहियों में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया हैं। वही बात करे इसकी कीमत की तो आप इसे लगभग 1,32,170रूपये एक्स –शोरूम की कीमत में खरीद सकते हो। इसके अलावा इसे आप 4,455 की ईएमआई पर भी घर ला सकते हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *