Technology news

Yamaha की बोलती बंद कर देगी TVS की ये रापचिक बाइक, किलर लुक के साथ मोर्डन फीचर्स से है लेस।

TVS Apache RTR 160 4V :- टू व्हीलर वाहन निर्माता कंपनी TVS की बाइकों को देशभर में काफी पसंद किया जाता है। यह कंपनी अपने शानदार लुक और दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी हैं। बताया जा रहा है कि TVS कंपनी अपनी सबसे लोकप्रिय बाइक अपाचे को स्पेशल एडिशन के साथ लॉन्च कर दिया है, जिसका पुरा नाम TVS Apache RTR 160 4V है। यह बाइक काफी आकर्षक ढंग से डिजाइन की गई है। इसमें आपको आकर्षक डिजाइन के साथ साथ 159.6cc का पॉवरफुल इंजन और दमदार फीचर्स देखने को मिलते हैं… 

TVS Apache RTR 160 4V में मिलता है 159.6cc का दमदार इंजन

TVS Apache RTR 160 4V में हमें 159.6cc का ऑयल कुलेड एसओएचसी इंजन देखने को मिलता है जिसे 5 स्पीड गियरबॉक्स  से जोड़ा गया है। यह इंजन 7250 rpm पर 14.73 Nm का पीक टॉर्क तथा 9250 rpm पर 17.30 bhp की पॉवर जनरेट करता है। 

मिलते है ये एडवांस फीचर्स

TVS कंपनी की यह बाइक हमें ब्लूटुथ कनेक्टिविटी,  एलइडी टेल लाइट, फ्यूल गॉज, मल्टी प्लेट क्लच, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, LED हेडलाइट, लो बैटरी इंडिकेटर, एलइडी टर्न सिग्नल लैंप तथा डीआरएल जैसे कई एडवांस फीचर्स से सुसज्जित देखने को मिलती हैं। इसके साथ इसमें  स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर और टेकोमीटर डिजिटल रूप में दिये गए हैं। 

TVS Apache RTR 160 4V में मिलती है 103 kmph की टॉप स्पीड

TVS Apache RTR 160 4V में हमें 103 किलोमीटर प्रति लीटर की टॉप स्पीड दी जाती है। इस बाइक में हमें 3 राइडिंग मोड दिये गए हैं जिसके स्पोर्ट मोड में हमें टॉप स्पीड 103 kmph से बड़कर 114 kmph की देखने को मिलती हैं। बात करे माइलेज के बारे में तो इस बाइक का माइलेज 41.4 kmpl लीटर है। 

TVS Apache RTR 160 4V कीमत

TVS कंपनी की यह बाइक हमें  चार वेरियेंट मे देखने को मिलती है, जिसके पहले वेरिएंट की कीमत 1,24,451 रुपए, दूसरे  वेरिएंट की कीमत 1,27,951 रुपए, तीसरे वेरिएंट की कीमत 1,31,251 तथा टॉप वेरिएंट की कीमत 1,32,751 रुपए है, हालांकि ऑन रोड होने पर इनकी कीमत और बड़ सकती है। ये बाइक हमें चार कलर ऑप्शन के साथ मिलती है जिसमे रेसिंग रेड, नाइट ब्लैक, मेट ब्लैक तथा मेटेलिक ब्लू शामिल हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *