Top 5 Scooters: देश में दिवाली का उत्सव करीब आते जा रहा है इस दिवाली अगर आप 125cc स्कूटर लेने पर विचार कर रहे हैं तो यहां आप टॉप 5 स्कूटर्स की लिस्ट देख सकते हैं। इस समय देश में फेस्टिवल सीजन चल रहे हैं अगले कुछ दिनों में धनतेरस उसके बाद दीपावली मनाई जाएगी अगर आप इन उत्सव को और भी ज्यादा यादगार बनाना चाहते हैं और दमदार स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां 125cc इंजन से लैस टॉप 5 स्कूटर की लिस्ट शेयर की गई है शोरूम में जाने से पहले चेक जरुर करे।
Table of Contents
Aprilia SR125
अप्रलिया 125 स्कूटर भारतीय बाजार में सबसे दमदार 125cc स्कूटर में से एक है स्कूटर सिर्फ एक वेरिएंट में आता है बात करें अगर इसके कारण वेरिएंट की तो यह ग्राहकों के लिए चार कलर में उपलब्ध है इसमें 125cc का इंजन लगा हुआ है जो 9.9 9bhp का पावर और 10.33 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। अप्रेलिया के इस स्कूटर फ्रंट और एंड पर 220mm का डिस्क ब्रेक और रियर एंड पर 140mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है अपने सेगमेंट में ही सबसे महंगा स्कूटर है लेकिन यह सबसे पावरफुल भी है दिल्ली में शोरूम में इसका प्राइस 1.24 लाख रुपए है।
और अधिक पढ़ें 👉: ब्लूटूथ , कॉल अलर्ट एसएमएस , और डिजिटल डिसप्ले जैसे फीचर्स लेकर जल्द हीं लॉन्च होने वाली हे ,Yamaha MT–03
TVS Norq 125
TVS Norq 125 स्टाइलिश लुक वाला एक स्कूटर है इसमें 125cc का इंजन मिलता है जो 9.25bhp पावर और 10.6Nm टॉक जनरेट करता है टीवीएस के मुताबिक Norq स्कूटर 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 8.9 सेकंड में पकड़ने में सक्षम है। इसे अधिकतम 95 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से भगाया जा सकता है इसमें नेविगेशन असिस्टेंट फोन सिंगल, बैटरी डिस्प्ले,लास्ट पार्क लोकेश, इनकमिंग कॉल और एसएमएस अलर्ट जैसे तमाम फीचर्स में मिलते हैं TVS Norq 125 का स्कूटर में दो राइडिंग मोड और स्ट्रीट दिए गए हैं और यह भारतीय बाजार में कुल 6 वेरिएंट में मिलता है दिल्ली के शोरूम में इस स्कूटर की कीमत 85000 से लेकर 1.05 लख रुपए तक है।
Suzuki Avenis
सुजुकी अवेनिस भारतीय बाजार में दो वेरिएंट स्टैंडर्ड और रेस एडिशन में उपलब्ध है दूसरा वेरिएंट कीमत में सिर्फ ₹300 अधिक महंगा है इसमें लगा 125cc का इंजन 8.5bhp पावर और 10Nm टॉर्क जनरेट करता है Access 125 स्ट्रोक में जो इंजन मिलता है वहीं इसमें भी है। यह डैश बॉक्स के अंदर एक्सटर्नल फ्यूल लीड और USB पोर्ट जैसे कुछ जरूरी फीचर देता है। सुजुकी स्कूटर में कनेक्टेड टेक फीचर के साथ आता है दिल्ली के शोरूम में इसी स्कूटर की का प्राइस 92,000 हजार की कीमत उपलब्ध है।
और अधिक पढ़ें 👉: इस नवंबर के महीने में ढेरों फीचर्स और दमदार माइलेज के साथ Honda Shine CB ले आइए।
Honda Dio 125
Qहोंडा ने Grazia 125 मॉडल का स्कूटर बंद कर दिया है इसकी जगह कंपनी ने Dio 125 को भारतीय बाजार में लाया है होंडा Dio 125 स्कूटर एक्टिवा 125 मॉडल का स्पोर्टी अवतार है यह युवाओं का एक पसंदीदा स्कूटर है। इसमें लगा 124cc का इंजन 8.1bhp का पावर और 10.4Nm का टॉर्क जनरेट करता है यह इडलिंग स्टॉप सिस्टम के साथ आता है। इस स्कूटर को दूर से स्मार्ट की के जरिए अनलॉक किया जा सकता है और साथ ही इसमें दिए कुछ स्मार्ट फ्यूचर की मदद से स्कूटर का आसानी से पता लगाया जा सकता है इसमें फ्रंट ग्लव बॉक्स, एक्सटर्नल फ्यूल लीड, इंटीग्रेटेड पास स्विच जैसे कई जरूरी पिक्चर भी मिलते हैं दिल्ली के शोरूम में इस स्कूटर का प्राइस 83,400 हजार रुपए से 91,300 के बीच की कीमत में उपलब्ध है।
और अधिक पढ़ें 👉: हीरो की न्यू स्पोर्ट बाइक ने लूटा लोगों का दिल, 70 हजार की कीमत में देती है 149cc का इंजन
Hero Maestro Edge 125
Maestro Edge 125 का प्रीमियम 125cc स्कूटर है 125cc इंजन से चलता है इसमें 9bhp पावर और104Nm का टॉर्क जनरेट करता है यह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कनेक्टेड टेलिमेटिक्स सूट के साथ आता है जिसमें टर्न बाय टर्न नेविगेशन, लाइव ट्रैकिंग, जिओ फेंसिंग लोकेशन अलर्ट और रीडिंग एनालिसिस रिपोर्ट्स जैसी कई फीचर्स शामिल है Maestro 125 स्कूटर इंडियन बाजार में तीन वेरिएंट में उपलब्ध है।
और अधिक पढ़ें 👉: सैकेंड हैंड बाइक लेने से पहले इन 4 बातो का रखे ध्यान, वरना आपको कोई भी बना सकता है बेवकूफ! Second hand bike