Tiger 3 Shahrukh Khan Entry: सलमान खान के तमाम फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं यह फिल्म दिवाली पर रिलीज कि जाएंगे इस फिल्म के पिछले दोनों पार्ट को सभी लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया है लेकिन इस मूवी का तीसरा पार्ट और भी ज्यादा खास होने वाला है। एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है और अब बारी है इस फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म टाइगर 3 की जिसका सलमान खान के सभी चाहने वालों का काफी बेसब्री से इंतजार है लगभग 6 सालों के बाद अब टाइगर एक बार फिर से शिकार करने को पूरी तरह तैयार है यह फिल्म इसी साल दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी।
27 सितंबर को YRF ने टाइगर का मैसेज के नाम से फिल्म से जुड़ा एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें टाइगर के अवतार में हमें सलमान खान धमाकेदार अंदाज में दिखाई दिए थे, और फिल्म से पहले लोगों को इसके ट्रेलर का भी इंतजार है जिसे 16 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा ट्रेलर में फिल्म के बाकी किरदारों की भी झलक हमें दिखाई जाएगी।
और अधिक पढ़ें 👉: Ramayana Movie : रणबीर कपूर की फिल्म रामायण में नजर आयेगी ये साउथ एक्ट्रेस , जानिए कब शुरू होगी शूटिंग।
स्पाई यूनिवर्स की फिल्म: इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि YRF की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है इसकी कहानी टाइगर जिंदा है,रितिक रोशन की वॉर और शाहरुख खान की पठान से कहीं ना कहीं जुडी है।
होंगा शाहरुख खान का कैमियो: शाहरुख खान की फिल्म पठान में सलमान खान ने टाइगर बनकर कैमियो किया था वही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब शाहरुख खान भी टाइगर 3 में स्पेशल अपीयरेस में नजर आएंगे एसआरके इस फिल्म का हिस्सा होंगे इसको लेकर पठान में भी एक हिंट था उसमें सलमान कहते हैं कि टाइगर को पठान की जरूरत पड़ सकती है जिस पर शाहरूख ने उसने कहा था कि वह जरूर आएगा।
और अधिक पढ़ें 👉: पुष्पा 2 वीडियो सॉन्ग जवानी तेरी अपडेट: Pushpa 2 Video Song Jawani Teri Update
इमरान हाशमी होंगे विलेन: काफी लंबे समय से ऐसी चर्चा है कि इमरान हाशमी टाइगर 3 मूवी में विलेन का किरदार निभाएंगे हालांकि अभी तक इसका ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है लेकिन अगर ऐसा होता है तो सलमान खान और इमरान हाशमी का कंबीनेशन पर्दे पर चार चांद लगा देगा।
और अधिक पढ़ें 👉: Ganapath Teaser: टाइगर और कृति सेनन के दमदार ऐक्शन ने उड़ाए होश, टीजर देख खुश हुऐ सभी फैंस कहा जवान को देगा टक्कर
टाईगर का गद्दार होना: टाइगर का मैसेज के नाम से जो वीडियो सामने आया था उसमें दिखाया गया था कि 20 साल देश की सेवा करने के बाद उसे गद्दार बताया जा रहा है टाइगर देशवासियों से अपना कैरेक्टर सर्टिफिकेट मांगता दिखा था कि वह गद्दार है या देशभक्त इसका फैसला देश के लोग करें इस वीडियो ने लोगों को फिल्म के लिए और भी ज्यादा एक्साइटेड कर दिया है और यह पॉइंट कहानी में एक ट्विस्टर पैदा करेगा।
सलमान खान का होना: सलमान खान अपनी पिछली कुछ फिल्में जैसे किसी का भाई किसी की जान, अंतिम और राधे के जरिए कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। वहीं अब वह टाइगर 3 में जबरदस्त एक्शन करते दिखेंगे ऐसे में फिल्म और इसमें सलमान का धमाकेदार अंदाज देखना भी उनके फैंस के लिए खास है।
और अधिक पढ़ें 👉: पठान, जवान तथा गदर 2 जैसे तूफान के बाद , बॉलीवुड की बैक टू बैक रिलीज होने जा रही ये जबरदस्त फिल्मे :Upcoming Bollywood Movies