Movie and webseries

Thalapathy Vijay Leo Poster: सोच में डूबे दिखे थलापति विजय, फैंस से की ये अपील

Thalapathy Vijay Leo Poster: थलापति विजय की आने वाली फिल्म लियो का तेलुगू पोस्टर रिलीज कर दिया गया है इसे लेकर सभी फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। सभी फैंस लंबे समय से थलापति विजय की लियो मूवी के तेलुगू पोस्टर का इंतजार कर रहे थे शानदार फर्स्ट लुक और अनाउंसमेंट वीडियो के बाद सभी फैंस फिल्म का पोस्ट देखने के लिए एक्साइटेड थे अब फाइनली सभी फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है सभी लोग इस पोस्ट को देखकर बेहद एक्साइटेड है लेकिन विजय उन्हें शांत रहने के लिए कह रहे हैं उन्होंने कुछ इस अंदाज में कहीं अपनी बात की सभी लोगों की मूवी का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

          Join now WhatsApp 
          Join now Telegram 

लियो का तेलगु पोस्टर आउट: थलापति विजय स्टार लियो का तेलुगू पोस्ट फाइनली लॉन्च हो गया है पोस्ट में विजय किसी सोच में डूबे हुए नजर आ रहे हैं साल्ट एंड पेपर लुक में विजय एक सफेद बैकग्राउंड में खड़े हैं और उनकी जैकेट या टीशर्ट पर किसी पहाड़ी इलाके का सीन हमें नजर आ रहा है वहा ऊपर बर्फ में कोइ दौड़ रहा है। पोस्ट कंपलेक्स है लेकिन काफी डिटेल से भरा भी है फिल्म के नाम और क्रेडिट के अलावा इस पर लिखे शब्द है शांत रहे और युद्ध से बच्चे निर्देशक लोकेश कनक राज ने यह पोस्ट शेयर किया है। 

और अधिक पढ़ें 👉: Akshay Kumar: वेलकम 3, हेरा फेरी 3, हाउसफुल 5, के बाद अक्षय कुमार की इस फिल्म का बनने वाला है सीक्वल , जानिए यहां

क्या है लियो: थलापति विजय की लियो 19 अक्टूबर को दुनिया भर के सिनेमाघर में रिलीज की जाएगी लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी लियो एक एक्शन थ्रिलर है जिसमें थलापति विजय हमें मेंन रोल में नजर आएंगे इसके आलावा फिल्म में हमें संजय दत्त, तृषा, अर्जुन सरजा, गौतम मेनन, मिसस्कीम और प्रिया आनंद लीड रोल में नजर आएंगे रत्ना कुमार और धीरज वैद्य ने लोकेश कानगराज के साथ स्क्रीनप्ले लिखा है।

और अधिक पढ़ें 👉: Jawan vs Gadar 2 vs Jailer :- रजनीकांत , सनी देओल या शाहरुख खान किसकी फिल्म कर रही है बॉक्स ऑफिस पर राज, जाने टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *