Thalapathy 68: थलापाती विजय अपनी अपकमिंग मूवी थलापाती 68 से फिर से धूम मचाने के लिए आने वाले हैं साऊथ सुपरस्टार जल्द ही लोकेश कानगराज के जरिए निर्देशित अपकमिंग फिल्म लियो में नजर आने वाले हैं फिल्म का लोगों के बीच काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है और इन सब के बीच अभिनेता ने अपनी 68वीं फिल्म की भी घोषणा कर दी है जिसे लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आ चुका है।
फिल्म के स्टारकास्ट के बारे मै आए न्यू अपडेट: फिल्म के स्टार कास्ट को लेकर नई जानकारी सामने आ गई है रिपोर्ट्स के मुताबिक थलापाती 68 में साउथ सुपरस्टार अरविंद स्वामी की एंट्री हुई है कहां जा रहा है कि अरविंद फिल्म में हमें खलनायक की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे थलापाती 68 को प्रसिद्ध फिल्म निर्माता वेंकट प्रभु द्वारा लिखा और निर्देशित किया जाएगा, फिल्म का निर्माण एजीएस एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जाएगा अभिनेता और इस प्रोडक्शन हाउस ने पहले फिल्म बिगिल पर सहयोग किया था जो की साल 2019 में रिलीज की गई थी।
और अधिक पढ़ें 👉: दशहरे से पहले ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर होंगी आमने-सामने: October 2023 Releases
इसके साथ ही यह भी खबर सामने आ चुकी है कि यह फिल्म भारी भरकम बजट में बनेगी और इसमें जबरदस्त एक्शन सीन हमें देखने को मिलेंगे एजीएस एंटरटेनमेंट ने जून में फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो पोस्ट किया था। अब रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म में विलेन का किरदार अरविंद स्वामी निभा सकते हैं इससे पहले अरविंद स्वामी को फिल्म कस्टडी में उनकी नकारात्मकता भूमिका के लिए आलोचकों और दर्शकों से सरहाना मिल चुकी है इसका निर्देशन भी वेंकट प्रभु ने किया था।
और अधिक पढ़ें 👉: Big Update On Pushpa 2: Pushpa 2 पर बडा अपडेट आया सामने, इस दिन होंगी फिल्म रिलीज, आयेंगे ये बड़े सितारे नजर!
हालांकि निर्माता की ओर से इस बारे में कोई भी ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है माना जा रहा है की फिल्म में साउथ सुपरस्टार थलापाती विजय के अलावा विलन का किरदार भी मुख्य आकर्षण होगा कुल मिलाकर यह माना जा रहा है की फिल्म में खलनायक की भूमिका एक प्रसिद्ध अभिनेता निभाएगा। मेकर्स ने अभी तक फिल्म की पूरी कास्ट का खुलासा नहीं किया है अभिनेत्री ज्योतिका फिल्म में मुख्य अभिनेत्री का किरदार हमें निभाते हुई नजर आयेंगी यह जोड़ी इससे पहले फिल्म कुशी और थिलुमलाई में कम कर चुकी है कुशी तमिल फिल्म उद्योग की कल्ट क्लासिक फिल्म बन गई।
और अधिक पढ़ें 👉: South Upcoming Movies: साउथ से फिर उठने वाला है बवंडर पुष्पा 2 ही नही, ये 5 फिल्में भी मचाने वाली है बवाल
अगर वही बात करें थलापाती विजय की आने वाली फिल्म लियो के बारे में तो फिल्म अभिनेता के साथ अभिनेत्री तृषा कृष्णन और बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त भी है। फिल्म का संगीत मशहूर संगीतकार अनिरुद्धकर रविचंद्रन ने तैयार किया है लियो मूवी 19 अक्टूबर को दुनिया भर के सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है।
और अधिक पढ़ें 👉: Jawan Box Office Collection Day 13: अपने 13वे दिन की कमाई के साथ शाहरुख खान की जवान ने केजीएफ 2 को पीछे छोड़ा।