Movie and webseries

Suriya Kanguva: सूर्या की फिल्म कंगुवा का धमाकेदार टीजर देखकर, हील जाएंगा सिस्टम मूवी के लिए सभी है एक्साइटेड

Suriya Kanguva: दोस्तों सुपरस्टार सूर्या के बर्थडे पर 22 जुलाई को फिल्म कंगुवा का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। इसे Kangua Glimpse नाम दिया गया है 2:15 मिनट की इस वीडियो में कंगुवा कि दुनिया की एक झलक दिखाई गई है। इस मूवी को पेनवर्ल्ड फिल्म बताया जा रहा है जिसे दुनिया भर में 10 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा रिच के मामले में अब तक सिर्फ एसएस राजामौली की फिल्म ही विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना पाती है लेकिन अब इंडिया में कई ऐसी फिल्में भी बन रहीं हैं जिसे इंडिया के अलावा वर्ल्डवाइड भी बड़े लेवल पर रिलीज करने की तैयारी है कंगुवा भी एक ऐसी ही फिल्म है। कंगुवा का फर्स्ट लुक काफी ज्यादा हिंसक है 300 वाली वाइब आ रही है मगर डार्कर शेड में, फिल्म से आई क्लिप सूर्या के कैरेक्टर के बारे में बात करती है बताया जाता है कि कंगू बड़ा शूरवीर योद्धा था पूरा इलाका उससे डरता था ये सारी बाते हमे कि बैकग्राउंड में चल रहे गाने की मदद से दशकों तक पहुंचती है। 

मूवीस के बारे में और भी ज्यादा अच्छे से जानने के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें
          Join now WhatsApp 
          Join now Telegram 

इन भाषाओं में रिलीज किया जाएगा मूवी को 

हम कंगुवा मूवी की हिंदी वर्जन की बात कह रहे हैं यह फिल्म तमिल भाषा में बनी है लेकिन इसे तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में रिलीज किया जाएगा फिल्म के मेकर्स ने टीजर को अलग अलग भाषाओं में रिलीज नही किया है। उन्होने एक ही टीजर में 5 भाषाओं के ऑडियो टैक्स जोड़ दिए हैं आप जिस भाषा में टीजर देखना चाहते हैं आप सेटिंग में जाकर वह भाषा चुन सकते हैं इस बात की जानकारी हमे पहले ही बता दी जाती है। 

और अधिक पढ़ें 👉: Most Watched Indian Film Ever: सबसे ज्यादा देखी गईं फिल्म.. दंगल, KGF, बाहुबली न ही RRR, अब तक कोई नही तोड पाया इस फिल्म का रिकॉर्ड 

इतना है इस मूवी का बजट

इस मूवी को ₹350 करोड़ के बजट में बनाया गया है टीजर में आपको फिल्म का मूवी स्केल नजर आता है इस मूवी में VFX का ढेर सारा काम किया गया था जो कि संतोषजनक लगता है। यह पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म है यह बताया जा रहा है कि इस फिल्म में हमे वर्ल्ड लेवल का एक्शन देखने को मिलेगा यह फिल्म इंसानी इमोशन के बारे में है इसलिए फिल्म के भावपक्ष का भी खास ध्यान रखा जा रहा है। कुछ रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि फिल्म वेलिर के शासक वेल पारी की कहानी पर आधारित हो सकती हैं। 

और अधिक पढ़ें 👉:  Kanguva: सूर्या के जन्मदिन पर फिल्म के मेकर्स ने दिखाई फिल्म की पहली झलक।

मूवी में ये सितारे आयेंगे नज़र

कंगुवा मूवी में हमें सूर्या के साथ ही दिशा पाटनी भी मेन रोल में नजर आएंगी, हालांकि हमें टीजर में दिशा पटानी नजर नहीं आई है खबर यह भी है कि फिल्म में हमें सूर्य के अपोजिट विलन के रोल में बॉबी देवल नजर आने वाले हैं। हालांकि अब तक इस बात को लेकर मेकर्स की ओर से कोई ऐलान नहीं किया गया है l। कंगुवा को शिवा ने डायरेक्ट किया है यह सुपरस्टार अजीत कुमार को लेकर वीरम, वेदालम, विवेगम और विश्वास जैसी सुपरहिट फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं शिवा की पिछली फिल्म रजनीकांत के साथ अन्नाथे थी और अब वो कंगुवा को लेकर आने वाले है यह फिल्म उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है। 

और अधिक पढ़ें 👉: Salaar KGF Connection: सलार मूवी का केजीएफ मूवी से है कनेक्शन प्रभास और यश साथ में आयेंगे नज़र, लोगो न ढूंढ निकाला क्लू

बताया जा रहा है कि कंगुवा मूवी में कोई क्लिप रिलीज होने से पहले ही अपनी लागत वसूल ली थी रिपोर्ट्स के मुताबिक 350 करोड़ रुपए की बजट में बनी फिल्म ने ₹500 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। अमेजॉन प्राइम वीडियो ने साउथ इंडियन भाषाओं के डिजिटल राइट्स 80 करोड़ रुपए में खरीद लिए हैं। वही फिल्म के हिंदी वर्जन के थीएट्रिकल राइट्स पेन स्टूडियो ने 100 करोड़  रुपए में खरीद लिए है। यह वही स्टूडियो है जिसने आरआरआर से लेकर PS -1,2 विक्रम और सीता रामम जैसी फिल्मों को हिंदी में रिलीज किया है। प्रभास की आने वाली फिल्म प्रोजेक्ट के के हिंदी  टिकट थीएट्रिकल राइट्स भी पेन स्टूडियो ने खरीदे है। 

कंगुवा मूवी की रिलीज डेट का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है। पर खबर है कि इस मूवी को अगले साल 2024 के शुरुआत में रिलीज कर दिया जाएगा। 

और अधिक पढ़ें 👉: Upcoming Movies :- 2023 मे बवाल मचाने आयेगी ये बिग बजट मूवीस, इस दिन देंगी सिनेमाघरों मे दस्तक। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *