SUJUKI GSX-8R :- सुजुकी मोटोकॉर्प ने इटली के मिलान शहर मे चल रहे EICMA 2023 शो के दौरान अपनी नई बाइक सुजुकी जीएसएक्स 8 आर का अनावरण किया। यह बाइक यामाहा कंपनी की Yamaha R7 बाइक को टक्कर देने के लिए तैयार की जा रही हैं। यह बाइक अपने पॉवरफुल इंजन और आकर्षक लुक के साथ जल्द ही भारतीय मार्केट में एंट्री करने वाली हैं…
SUJUKI GSX-8R इंजन
SUJUKI GSX-8R बाइक मे हमें पेरेलल ट्विन 776cc 4-स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड , 3-सिलेंडर , DOHC टाइप का इंजन देखने को मिलता है, जिससे 6 स्पीड ट्रांसमिशन को जोड़ा जायेगा। दावा किया जा रहा है कि यह इंजन 8,500 rpm (रोटेशन प्रति मिनट) पर 81.8 hp (हॉर्स पॉवर) और 6,800 rpm (रोटेशन प्रति मिनट) पर 57.7 lb फीट का पीक टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही साथ यह बाइक Sujuki GSX-8S के समान ट्युबलर स्टील चेसिस भी है।
SUJUKI GSX-8R डिजाइन
SUJUKI GSX-8R बाइक को पूरी तरह से स्पोर्टी लुक मे तैयार किया जायेगा। जिसके सामने के सिरो में शोर्प बॉडी पैनल , पारदर्शी छज्जा तथा LED हैंडलेम्प है। इसके अलावा इसमें स्पोर्टी फ्यूल टैंक तथा स्प्लिट स्टाइल शीट देखने को मिलने वाली है। इसका लुक काफी आकर्षक होने वाला है। यह बाइक हमें तीन कलर ऑप्शन में देखने को मिलने वाली है, जिसमें मेटेलिक ट्राइटन ब्लू, बोल्ड पर्ल इग्नाइट येलो तथा ब्राइट मेटेलिक मैट स्वोर्ड सिल्वर जैसे कलर शामिल हैं।
SUJUKI GSX-8R ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन
बात करे SUJUKI GSX-8R की ब्रेकिंग सिस्टम के बारे में तो ब्रेकिंग कार्यो के लिए इस बाइक के फ्रंट में 310mm के 4-पिस्टन निसीन कैलिपर्स डिस्क ब्रेक तथा रियर में 210mm के सिंगल पिस्टन कैलिपर डिस्क ब्रेक दिये जा सकते हैं। साथ ही साथ इसमें हमें फ्रंट में सेप्रेट फंक्शन फॉर्क सस्पेंशन तथा रियर मे प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशोक सस्पेंशन दिया जा सकता हैं। इसके अलावा इस बाइक में ड्राइवर की सुरक्षा के लिए कंपनी द्वारा सुजुकी ड्राइव मोड सिलेक्टर दिया गया है जिसमें ए बी और सी मोड हैं।
SUJUKI GSX-8R फीचर्स
SUJUKi GSX-8R बाइक ब्लूटुथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट जैसे कई आधुनिक फीचर्स से सुसज्जित होने वाली है, इसके अलावा इसमें हमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर तथा नेविगेशन सिस्टम जैसे कई मॉर्डन फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।
SUJUKI GSX-8R की कीमत
सुजुकी जीएसएक्स 8 आर की कीमत भारतीय मार्केट एक्स शोरूम में लगभग 9 से 11 लाख रुपये के बीच हो सकती है। अगर बात करे इसकी लॉन्चिंग डेट के बारे में तो इस बाइक की लॉन्चिंग डेट को लेकर अभी तक ऑफिशियल तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं, लेकिन एक्सपर्ट की माने तो यह बाइक हमें साल 2024 के अंत तक देखने को मिलने वाली है।