Movie and webseries

Spy Box Office Collection Day 4: तेलुगु स्टार निखिल सिद्धार्थ की फिल्म ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, चौथे दिन की इतनी कमाई जानकर होश उड़ जायेंगे

Spy Box Office Collection Day 4: साउथ की फिल्मों ने बीते कुछ दिनों से दुनियाभर में हंगामा मचाया हुआ है। सभी लोगो को साउथ की फिल्में देखना अच्छा लग रहा है लोगो को अब बॉलीवुड से ज्यादा साऊथ इंडस्ट्री की फिल्मे पसंद आ रही है। हाल ही में रिलीज हुई थ्रिलर फिल्म स्पाई को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं इस मूवी में हमे निखिल सिद्धार्थ मेन रोल में नजर आए है जिन्होने कार्तिकेय 2 से खुब सुर्खिया बटोरी थीं। अब लोगो को बॉलीवुड इंडस्ट्री से ज्यादा साऊथ इंडस्ट्री की फिल्मे देखना अच्छा लगता है पिछले कई महीनों से बॉलीवुड की कई फिल्मे फ्लॉप साबित हो रही है लेकिन साउथ की फिल्में लोगो को खुब पसन्द आ रही है बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्मे साउथ फिल्मों की कॉपी होती हैं जिस वजह से लोग उस फिल्म को देखना पसन्द नही करते हैं और वह फिल्म फ्लॉप साबित होती है ऐसे में निखिल सिद्धार्थ की साऊथ फिल्म स्पाई लोगो को काफी ज्यादा पसंद आ रही है आइए जानते है इस मूवी के 4 दिन के कलैक्शन के बारे में।

Bollywood Movies के बारे में सबसे पहले जानने के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन करें।
              WhatsApp group
              Telegram group 

Spy मूवी ने चौथे दिन की इतनी कमाई 

 आज हम बात करेंगे स्पाई मूवी के चौथे दिन के कलेक्शन के बारे में स्पाई मूवी ने रिलीज होते ही धमाकेदार कलेक्शन करना शुरु कर दिया है। इस मूवी में हमे निखिल सिद्धार्थ मेन रोल में नजर आए है। इस मूवी ने अपनी रिलीज के दिन पूरी दुनिया में 11. 7 करोड़ का कलेक्शन किया और इस मूवी का बजट 45 करोड़ रूपए है जिस हिसाब से इसकी फर्स्ट डे की कमाई काफी अच्छी रही है। फिल्म ने ऑपनिंग डे के बाद भी दुसरे दिन शानदार कमाई की है फिल्म ने दुसरे दिन 15.8 करोड़ रूपए कमाए थे वहीं इस फिल्म के तीसरे दिन का कलेक्शन पुरी दुनियां में 4.8 करोड़ का बताया जा रहा है। वही अगर बात करे फिल्म के चौथे दिन की कमाई की तो शुरुवाती अनुमानों के अनुसार स्पाई मूवी ने चौथे दिन मतलब रविवार के दिन 4 से 5 करोड़ रूपए का कलेक्शन किया है। 

और अधिक पढ़ें: HanuMan Movie: हनुमान मूवी की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इस दिन लेंगी धमाकेदार ऑपनिंग 

स्पाई मूवी के साथ बॉलीवुड की ये मूवी हुई थी रिलीज 

स्पाई मूवी के साथ बॉलीवुड की ये मूवी भी हुई थी रिलीज 29 जुलाई के दिन स्पाई मूवी के साथ बॉलीवुड की फिल्म सत्यप्रेम की कथा भी रिलीज हुई थी और स्पाई मूवी बॉलीवुड की सत्यप्रेम की कथा मूवी पर हावी नजर आ रही है। निखिल सिद्धार्थ की कार्तिकेय टू भी सुपरहिट साबित हुई थी और लोगों को काफी ज्यादा पसंद भी आई थी। और अब उनकी दूसरी फिल्म भी लोगों का दिल जीत रही है इस फिल्म का निर्देशन गैरी बीएच ने किया है। और इस मूवी का निर्माण के राजशेखर रेड्डी और चरणतेज उपप्लपति ने किया है। स्पाई मूवी ने फिर एक बार बॉलीवुड की मूवी को पीछे छोड़ दिया है स्पाई मूवी लोगो को काफी ज्यादा पसंद आ रही है

दर्शक स्पाई मूवी को दे रहे हैं 5 स्टार 

 निखिल सिद्धार्थ की स्पाई मूवी को लोग देखकर 5 स्टार दे रहे हैं और कह रहें है की यह फिल्म इस से ज्यादा स्टार के काबिल है। इस मूवी के VFX और विजुअल्स और सोंग्स की भी लोगो ने खुब तारीफ की है। इसे लोग शानदार बता रहे हैं। ऑडियंस इस मूवी के निर्देशक से लेकर स्टारकास्ट सब की काफी ज्यादा तारीफे कर रहे हैं और तो और कई लोगो ने इसे पहले दिन ही ब्लॉकबस्टर साबित करार कर दिया था। लोग फिल्म को 5 स्टार दे रहें है और फिल्म की काफी ज्यादा तारीफ भी कर रहे हैं।

और अधिक पढ़ें: Bollywood Suspense Movies: सस्पेंस से भरी है ये 5 फिल्मे, देख खुली रह जायेंगी आंखे 1 बार देखकर कभी नही भूलेंगे कहानी

स्पाई मूवी का बजट जानकर हो जायेंगे आप हैरान 

इस मूवी के म्यूजिक की काफी ज्यादा तारीफ  हो रही है हम आपको बता दें कि इस मूवी के म्यूजिक का क्रेडिट विशाल चंद्रशेखर और श्रीचरण पकाला को जाता है। जिन्होने इस फिल्म में संगीत दिया है। इस मूवी में हमे देशभक्ति के बारे में भी बताया गया है इस मूवी का बजट जानकर आपको हैरानी होंगी इस मूवी का बजट महज 20 से 30 करोड़ रूपए ही है। हालांकि ये फिल्म 700 करोड़ रूपए के बजट में बनी फिल्म आदिपुरुष पर भारी पड़ रही है। इस मूवी के VFX आदिपुरुष मूवी से काफी ज्यादा बेहतर बताए जा रहे हैं लोग कह रहे हैं की 700 करोड़ रूपए लगाकर भी फिल्म लोगो को पसन्द नही आती है और 20 से 30 करोड़ रूपए के बजट में बनी फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होती हैं। 

और अधिक पढ़ें: Housefull 5: अक्षय कुमार ने की हाउसफुल 5 मूवी की अनॉसमेंट, बना डाला ये बडा रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *