Movie and webseries

South Upcoming Movies: साउथ से फिर उठने वाला है बवंडर पुष्पा 2 ही नही, ये 5 फिल्में भी मचाने वाली है बवाल

South Upcoming Movies: हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म जवान को साउथ के निर्देशक एटली ने डायरेक्ट किया है और इस फिल्म में साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस नयनतारा ने भी अहम रोल निभाया है। दर्शकों के बीच इस पैन इंडिया फिल्म का गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है ऐसे में साउथ की अपकमिंग फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच उत्साह और भी ज्यादा बढ़ गया है। तो हम आज आपको बताएंगे साउथ की पांच अपकमिंग फिल्मों के बारे में जो बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सकती है इस लिस्ट में साउथ के मेगा स्टार प्रभास और जूनियर एनटीआर की फिल्में भी शामिल है। 

          Join now WhatsApp 
          Join now Telegram 

सलार: प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हसन की फिल्म सलार इस साल के अंत तक रिलीज होने वाली है प्रशांत नील के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक्शन फिल्म होने वाली है इस फिल्म का प्रभास के फैंस को काफी ज्यादा बेसब्री से इंतजार है। 

और अधिक पढ़ें : Akshay Kumar: वेलकम 3, हेरा फेरी 3, हाउसफुल 5, के बाद अक्षय कुमार की इस फिल्म का बनने वाला है सीक्वल , जानिए यहां

देवारा: अब बात करते हैं जूनियर एनटीआर और जानवी कपूर की फिल्म देवारा की इस फिल्म का टाइटल पहले एनटीआर 30 था जिसे बाद में बदल कर देवरा कर दिया गया यह फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज होगी। 

और अधिक पढ़ें : Leo Movie New Update: साउथ के लियो से टकराने चला बॉलिवुड का टाईगर, ना शाहरुख ना सलमान ने दिखाई ये हिम्मत

लियो: थलापति विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्म लियो का हाल ही में पोस्टर रिलीज हुआ है इस फिल्म में एक्टर का कभी ना देखा गया बिल्कुल अलग ही अंदाज हमें नजर आने वाला है यह फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए तैयार है।

और अधिक पढ़ें : Jawan :- जवान फिल्म को लेकर अल्लू अर्जुन ने की किंग खान की तारीफ, शाहरुख ने व्यक्तिगत रूप से तोहफा देने का किया वादा।

स्कंद: तेलुगु भाषा की फिल्म स्कंद इस साल 28 सितंबर को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है हालांकि फिल्म के प्रमोशन के दौरान ज्यादा शोर शराबा देखने को हमें नहीं मिला है। 

इन्डियन 2 : कमल हसन और प्रिया भवानी शंकर की फिल्म इंडियन 2 काफी समय से चर्चा में बनी है इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस राकुल प्रीत सिंह भी नजर आने वाले हैं यह फिल्म सिस्टम और भ्रष्टाचार पर प्रहार करती है। 

और अधिक पढ़ें : Thalapathy Vijay Leo Poster: सोच में डूबे दिखे थलापति विजय, फैंस से की ये अपील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *