Movie and webseries

South Superstars: कोई 72 साल का तो किसी की उम्र है 68, फिर भी बरकरार है इन 5 सुपरस्टार का जलवा, निभाते है सिर्फ़ हीरो का रोल 

South Superstars: दोस्तों सुपरस्टार रजनीकांत का आज इस उम्र में भी ऐक्टिंग के मामले में कोई मुकाबला नहीं कर सकता है 80 के दशक से लेकर अब तक वह अपनी फिल्मों से सभी लोगों का मनोरंजन करते हुए आए हैं। और दिलचस्प बात तो यह है कि वह 72 साल की उम्र में भी फिल्म में सिर्फ हीरो का ही रोल करते हैं और सिल्वर स्क्रीन पर अपने एक्शन से सभी लोगों के होश उड़ा देते हैं हालांकि उनके अलावा भी साउथ इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर्स है जो 60 की उम्र को बहुत पहले पार कर चुके हैं लेकिन बड़े पर्दे पर वह हीरो का ही रोल करते हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में उम्र के एक पड़ाव के बाद बड़े से बड़े सितारों को भी सपोर्टिंग रोल मिलता है। उदाहरण के लिए अमिताभ बच्चन को ही देख लीजिए एक जमाना था जब वह मूवीस में हीरो बनकर लोगों के दिलों पर राज करा करते थे लेकिन अब वह हीरो हीरोइन के पिता का ही रोल निभाते हैं या फिर सपोर्टिंग करैक्टर पर ही दिखाई देते हैं लेकिन साउथ के कुछ सितारे ऐसे हैं जिनकी उम्र 70 के पार है लेकिन फिर भी वह हीरो का ही किरदार निभाते हैं आज हम आपको ऐसे सितारों के बारे में ही बताएंगे। 

मूवीस के बारे में और भी ज्यादा अच्छे से जानने के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें
          Join now WhatsApp 
          Join now Telegram 

सुपरस्टार रजनीकान्त: सिल्वर स्कीन पर राजनीकांत के स्टाइल के लोग दीवाने से है इतना ही नही साऊथ इण्डिया में तो लोग उन्हें भगवान की तरह पूजते है। रजनीकान्त आजकल उनकी अपकमिंग फिल्म जेलर को लेकर काफी चर्चा में हैं मूवी में उन्होने लीड भुमिका निभाई है। हमे 72 साल की उम्र में भी स्टार दमदार एक्शन करते हुए नजर आएंगे जिसकी झलक हमे मूवी के ट्रेलर में देखने को मिली है। 

और अधिक पढ़ें 👉: Gadar 2 vs OMG 2 : अक्षय कुमार या सनी देओल , किसने ली तगड़ी रकम ? जाने किस फिल्म ने मारी बाजी।

कमल हासन: दोस्तो कमल हासन की उम्र 68 साल की है और आज भी फ़िल्म इंडस्ट्री में उनका स्टारडम बरकरार है उनकी पिछली फिल्म विक्रम साल 2022 में रिलीज हुई थी जो ब्लाकबस्टर साबित हुई थी। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था इस उम्र में भी कमल हासन ने दमदार ऐक्शन कर लोग के दिलो में एक अलग ही जगह बना ली थी। कमल हासन की हर एक फिल्म सुपरहीट साबित होती है। 

और अधिक पढ़ें 👉: Gadar 2 Film Release Date Postponed: करोड़ों फैंस हुऐ उदास गदर 2 फिल्म की रिलीज डेट में हुआ बदलाव, डॉयरेक्टर ने बताया ये कारण

मेगास्टार ममूटी: मेगास्टार ममूटी की तगड़ी फैन फॉलोइंग है वह एक हीरो ही नहीं बल्कि सक्सेसफुल प्रोड्यूसर भी माने जाते हैं। पिछले साल सितंबर में ममूटी ने अपना 71वा बर्थडे मनाया था वह फिल्म में  सिर्फ हीरो का ही रोल करते हैं और लोग भी उन्हें सिर्फ हीरो के किरदार में ही देखना पसंद करते हैं। 

और अधिक पढ़ें 👉: Jailer Trailer: सुपरस्टार राजनीकांत की जेलर मूवी का ट्रेलर हुआ रिलीज, इस सीन को देखकर दहल गया फैंस का दिल

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल: मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल का 63 साल की उम्र में भी जलवा कायम है वह कई सालो से में सिल्वर स्क्रीन पर अपने अलग-अलग किरदारों से लोगों का मनोरंजन करते हुऐ आए हैं। और अब फैंस उनकी अपकमिंग मूवीस का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

नंदमुरी बालकृष्ण: नंदमूरि बालाकृष्ण साउथ सिनेमा के एक्शन हीरो में से एक है उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देती है। पिछले 40 साल के करियर में नंदमुरी बालकृष्णन ने 100 से ज्यादा तेलुगु फिल्में कर चुके हैं। नंदमूरि बालकृष्ण की उम्र 60 साल है लेकिन आज भी वह फिल्मों में हीरो का ही किरदार निभाते हैं। 

और अधिक पढ़ें 👉: LEO Movie : संजय दत्त के धाकड़ लुक को देखकर लियो मूवी के लिए हो जाएंगे बेसब्र।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *