Movie and webseries

South Films: साल 2023-24 में आ रही है साऊथ की ये टॉप 10 फिल्मे, अल्लू अर्जुन से लेकर धनुष तक की ये बडी फिल्मे होंगी रिलीज

South Films: दोस्तो प्रभाष की सलार ही नही लोगो को और भी कई बडी फिल्मों का काफ़ी बेसब्री से इंतजार है। साऊथ की फिल्मे लोगो को काफ़ी ज्यादा पसंद आती है सभी लोग आज कल साऊथ की फिल्मे देखना काफ़ी ज्यादा पसंद करते हैं, बालीवुड की सभी फिल्मे आजकल किसी न किसी साऊथ फिल्म की कॉपी ही होती है जिस वजह से लोग उन्हें देखना पसन्द नहीं करते हैं और वह साऊथ की फिल्मे देखना पसन्द करते हैं इस साल साऊथ की कई बड़ी फिल्मे रिलीज होने वाली है जिसका सभी लोगो को काफ़ी ज्यादा इन्तजार है, अभी कुछ दिन पहले सलार मूवी का टीजर रिलीज हुआ है जिसे सिर्फ़ कुछ घंटों में ही 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चूके थे, इसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं की लोगो को साऊथ की फिल्मों का कितनी बेसब्री से इंतज़ार है। अल्लू अर्जुन से लेकर धनुष तक की कई बड़ी फिल्मे इसी साल रिलीज होने वाली है जिसका सभी लोग काफी ज्यादा इन्तजार कर रहें है। आज हम आपको उन्ही फिल्मों के बारे में बताएंगे आईए जानते हैं। 

Bollywood Movies के बारे में सबसे पहले जानने के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन करें।
              WhatsApp group
              Telegram group 

कैप्टन मिलर 

दोस्तो सुपरस्टार धनुष की फिल्म का सभी लोगो को काफ़ी ज्यादा बेसब्री से इन्तजार रहता है और इनकी फिल्मे सुपरहिट साबित होती है, इन्होने साऊथ इंडस्ट्री में कई बडी फिल्मे की है यह अपनी एक और बडी फिल्म लेकर आ रहे हैं इनकी अपकमिंग मूवी कैप्टन मिलर तमिल भाषा की ऐतिहासिक एक्शन, एडवेंचर फिल्म है। इस मूवी को अरुण माथेस्वरन ने लिखा है और डायरेक्ट भी किया है। 

थंगलान 

अपरिचित फेम ऐक्टर चियान विक्रम की फिल्म थंगलान भी इस लिस्ट में शामिल है, इस मूवी की रिलीज डेट अभी तक बताई नही गई है। लेकिन रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म को इस साल के अंत में रिलीज किया जाएगा। सभी को इस मूवी का इंतजार है चियान विक्रम शानदार अभिनय करते है इनकी एक्टिंग के लोग दीवाने है इन्होने अपरिचित मूवी में बेहद शानदार अभिनय किया था। विक्रम की फिल्म का सभी लोगो को काफ़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। 

प्रॉजेक्ट के

सुपरस्टार प्रभाष की बड़ी फिल्म प्रॉजेक्ट के का सभी लोगो को काफी बेसब्री से इंतजार है, इस मूवी में कई बड़े स्टार्स काम कर रहे हैं महानायक अमिताभ बच्चन जी, दीपिका पादुकोण, कमल हासन, और कई बड़े सितारे इस मूवी में हमे नज़र आएंगे। इस मूवी को लेकर प्रभाष काफ़ी ज्यादा चर्चा में है। हालांकि इस मूवी की शूटिंग अभी चल ही रही है। लेकिन इस फिल्म को आने वाले कुछ महीनो बाद रिलीज किया जाएगा। 

और अधिक पढ़ें 👉: Jawan Star Cast Fees: जानिए जवान मूवी के स्टार कास्ट की फीस, किसने वसूली मोटी रकम 

जेलर

सुपरस्टार रजनीकांत के फैंस भारत के कोने कोने में है। इनके नाम से ही कई बडी फिल्मे सुपरहिट हो जाती है सुपरस्टार रजनीकान्त की फिल्म जेलर का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। और इस फिल्म में रजनीकान्त एक पुलिस का रोल निभा रहे हैं। जेलर इस साल के लास्ट में या फिर 2024 जनवरी में रिलीज होने वाली है। 

इन्डियन 2 

सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म इंडियन का सिक्वल इन्डियन 2 भी जल्द रिलीज होने वाली है। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म को एस शंकर ने लिखा है और डायरेक्ट भी किया है। इस मूवी में हमे कमल हासन दिखाई देंगे। 

और अधिक पढ़ें 👉: Project -k: 500 करोड़ की प्रॉजेक्ट के का बड़ा अपडेट, आदिपुरुष के राम के बाद इस भगवान का रोल निभाएंगे प्रभास

सलार

सुपरस्टार प्रभास की एक और बड़ी फिल्म सलार का टीजर भी आ गया है। इस मूवी के टीजर को कुछ ही घंटो में 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए थे। इस मूवी को प्रशान्त नील ने निर्देशित किया है जिन्होने KGF 2 मूवी को भी डेयरेक्ट किया था। सभी फैंस इस फिल्म का काफ़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहें है। इस मूवी को 28 सितम्बर को रिलीज किया जाएगा। 

पुष्पा 2

अल्लू अर्जुन की पुष्पा ब्लाकबस्टर साबित हुई थी इस मूवी के सिक्वल का सभी लोगो को काफ़ी इन्तजार है। पुष्पा 2 सबसे ज्यादा वेटिंग लिस्ट में है। इस मूवी का इन्तजार सभी लोगो को है, इस मूवी की आगे की कहानी जानने के लिए सभी लोग काफी ज्यादा उत्सुक है। यह फिल्म इस साल के अंत में या फिर 2024 में जनवरी में रिलीज होंगी। फिल्म में हमें कई बड़े बड़े स्टार्स दिखाई देंगे। 

भोला शंकर

भोला शंकर मूवी को मेहर रमेश डायरेक्ट कर रहे है। यह फिल्म तेलुगु भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म जो साल 2015 में आई थी वेदालम की रीमेक है। इस मूवी में हमे सुपरस्टार चिरंजीवी, तमन्ना, और क्रीर्ति सुरेश 

ने मुख्य भूमिका निभाई है। और इस फिल्म को 11 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। 

और अधिक पढ़ें 👉: Jawan Prevue Twitter Review: शाहरुख खान की जवान के दमदार प्रिव्यू को देखकर उड़े लोगो के होश, कहा तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड

हरि हर वीरा मल्लू 

हरि हर वीरा मल्लू साउथ की मोस्ट अवेटेड फिल्म है। 

एक्शन थ्रिलर और एडवेंचर से भरपुर इस फिल्म में हमे पवन कल्याण मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस मूवी को कृष जगरलामुड़ी ने लिखा है और डायरेक्ट किया है। 

लियो

साउथ के सुपरस्टार विजय की अपकमिंग फिल्म लियो का इन्तजार सभी लोग कर रहे हैं। इस मूवी को इस साल के अंत तक या फिर 2024 में जनवरी या फरवरी में रिलीज किया जायेंगे, इस फिल्म में हमे विक्रम मूवी के आगे की कहानी बताई जायेंगी। 

और अधिक पढ़ें 👉: Salaar Part 1: के मेकर्स ने फैंस को दिया सरप्राईज, जानिए कब आयेगा फिल्म का प्रोमो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *