Simple One Electric scooter : Electric scooter की मांग दुनिया भर में तेजी से बढ़ती जा रही है , yamaha, TVS, Bajaj , Ola जैसी बड़ी – बड़ी कंपनिया इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने में लगे हुए हैं, जिसे देख भारत में सिंपल एनर्जी ने अपनी सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर दी है , ये एक किफायती स्कूटर हैं । जो बेहतर सुविधाएं और शानदार लुक के साथ जल्द ही भारत के सड़को पर नजर आने वाला है, सिंपल वन परफॉर्मेंस के मामले में बेहद दमदार होने वाला है,जो ola और इथर जैसी कई इलेक्ट्रिक स्कूटेरो को कड़ी टक्कर देता है। सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर कई रंगों में उपलब्ध हैं , जो आकर्षक डिजाइन प्रदान करता है । राइडर्स अपनी आवश्यकता के अनुसार अलग –अलग राइडिंग मोड चुन सकते हैं । सिंपल वन अपने दमदार रेंज और बेहतर फीचर्स की ओर आकर्षित होकर , पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संदेश देती है।
इस तरह की जानकारी के लिए हमारे ग्रुप मे जुडिए।
Simple One Electric scooter के फीचर्स और परफॉर्मेंस
सिंपल वन इलेक्ट्रिक के फीचर्स ग्राहकों को अपने और काफी आकर्षित करते हैं, परफॉर्मेंस के मामले में ये स्कूटर सभी स्कूटरों का बाप होने वाला है इसके सेगमेंट की ऐसी कोई भी बाइक नहीं जो इस टक्कर दे सके। ये स्कूटर आपको चार वेरिएंट इको, राइडिंग , डैश और सोनिक मोड में मिल जाते हैं, सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर वर्तमान तकनीक पर आधारित है, जिसमे आपको 7 इंच टीएफटी स्क्रीन , ओवर– द –एयर अपडेट और ब्लूथूथ कनेक्टिविटी मिल जाती हैं। इसके अलावा इसमें ऑल –एलईडी लाइट , और एक बूट लाइट , और पर्याप्त स्टोरेज स्पेस जैसे अन्य फीचर्स शामिल हैं। सिंपल एनर्जी का उद्देश्य इसे ग्राहकों के प्रति आकर्षक बनाना है, बता दे की इस स्कूटर में मोनोटोन और डुअल – टोन रंग में उपलब्ध हैं।
इसे भी पढ़ें,👉 Splendor को पछाड़ ने आ गई हैं, मेड इन इंडिया One Electric kridn Bike
Simple One Electric scooter बैटरी और रेंज
सिंपल वन स्कूटर में आपको नॉर्मल और फास्ट चर्जिंग दोनो के ऑप्शन मिल जाते हैं। जिससे नॉर्मल चार्ज पर चार्ज करने पर 0 – 80% तक चार्ज होने में कम से कम 3 घंटे का समय लगता है। जबकि फास्ट चार्जर में 0–80% तक चार्ज होने में मात्र डेढ़ घंटे का समय लगता है ,ये 5kwh लिथियम आयन बैटरी के साथ मिलती हैं और इसमें 8.5kw का स्थायी चुंबक मोटर से संचालित हैं। अगर बात करें इसकी रेंज की तो इसमें आपको एक बार फुल चार करने पर 212 km की रेंज मिल जाती हैं जो तेज गति में ढलने में सक्षम हैं, सिंपल वन 105 किमी/घंटे की टॉप स्पीड के साथ एक रोमांचक सवारी का अनुभव देती हैं। बता दे की ये स्कूटर महज 2.77 सेकंड में 0 से 40 km की रफ्तार पकड़ सकती हैं।
इसे भी पढ़ें 👉Oben Rorr Electric Bike: 2 घंटे के चार्ज पर 200km की रेंज, मात्र 3 सेकंड में 60 की रफ्तार!
Simple One Electric scooter कीमत और लॉन्च डेट
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल एनर्जीकी बेहद प्रमियम सेगमेंट की इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से एक है जिसे काफी किफायती कीमतों के साथ लॉन्च किया गया हैं। बता दे की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत बेंगलूर एक्स –शोरूम 1.45 लाख रूपये है। इसके लॉन्च डेट के बारे में बात करे तो सूत्रों के अनुसार इसे 2023 में मई के महीने में लॉन्च किया गया था।
इसे भी पढ़े,👉Honda PCX160 : अट्रेक्टिव फीचर्स,और डेंजर लुक ,प्राइस के साथ इंडिया में कब आ रही हैं!