Movie and webseries

Shahrukh vs Prabhas : बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होंगे शाहरुख और प्रभास, अब होगा 2023 का सबसे बड़ा क्लैश।

Shahrukh vs Prabhas :- इस साल यानी 2023 का सबसे बड़ा क्लैश अब जल्द ही होने वाला है, क्योकिं बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के दो बड़े सुपरस्टार जल्द ही अपनी फिल्मो के साथ बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने वाले है। कौन है वो सुपरस्टार आइये जानते है। 

खबरों के मुताबिक कहा जा रहा है कि साउथ सुपरस्टार प्रभास अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म Salaar को लेकर तथा बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान अपनी फिल्म Dunki को लेकर जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर  भिड़ने वाले है। माना जा रहा है कि शाहरुख खान की यह फिल्म उनकी इस वर्ष की तीसरी सुपरहिट फिल्म हो सकती हैं। इससे पहले उन्होंने इस साल दो बैक टू बैक सुपरहिट फिल्म दी। जिसमे से पहले नंबर पर है Pathan जो की 25 जनवरी को रिलीज हुई। किंग खान की यह फिल्म लोगो को काफी पसन्द आई। बात करे इस फिल्म के कलेक्शन की तो इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 654.28 करोड़ रुपये की कमाई की है तथा इसका टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन लगभग 1050 करोड़ रुपये का है। इसके बाद शाहरुख खान की Jawan मूवी आई जो की अभी अभी इसी माह की 7 तारीख यानी 7 सितम्बर को रिलीज हुई । इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर से बहुत सी फिल्मो को खदेड़ दिया। बात करे इस फिल्म के कलेक्शन की तो यह मूवी अभी तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 573.75 करोड़ रुपये कमा पाई हैं तथा इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1005 करोड़ रुपये का हैं। 

इसे भी पढ़े :- जवान ने कमाए 1000 करोड़, पठान ने कमाए 1000 करोड़ लेकिन नही ढूंढ पाए साऊथ की इन तीन फिल्मों का तोड

बॉक्स ऑफिस पर मचेगा तहलका

जल्द ही प्रभास की फिल्म Salaar और शाहरुख खान की फिल्म Dunki  आपस में भिड़ने वाली है, लेकिन आपको बता दे की प्रभास स्टारर फिल्म Salaar की ऑफिशियल तौर पर रिलीज डेट अनाउंस नही हुई है। हालांकि ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके कहा कि Salaar और Dunki दोनों ही फिल्मे  22 दिसम्बर को एक साथ दुनियाभर के सिनेमाघरों पर दस्तक देने वाली है। आपको बता दे की अधिकारिक घोषणा शुक्रवार यानी 29 सितम्बर को की जायेगी। 

इसे भी पढ़े :- Salaar Movie Biggest Update: सलार मूवी बिगेस्ट अपडेट

Salaar

प्रशांत नील द्वारा निर्देशित इस फिल्म में हमें प्रभास के अलावा श्रुति हसन, पृथ्वीराज सुकुमारन ,जगपति बाबू जैसे कई प्रतिभाशाली कलाकार नजर आयेंगे। रिपोटर्स के मुताबिक, लगभग 400 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की रिलीज डेट 29 सितम्बर को अधिकारिक रूप से घोषित की जायेगी। 

  निर्देशक  प्रशांत नील
  लिखित  प्रशांत नील
  अभिनीत  प्रभास   श्रुति हसन   पृथ्वीराज सुकुमारन   जगपति बाबू
  रिलीज डेट  अनुमानित   22 दिसम्बर 2023
  संगीत  रवि बसरूर
  बजट  लगभग 400 करोड़
  शैली  एक्शन थ्रिलर

Dunki  

शाहरुख खान की फिल्म Dunki को राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित किया गया है। जिसमे हमें शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू, दीया मिर्जा तथा बोमन ईरानी जैसे कई एक्टर्स नजर आयेंगे। बात करे इस फिल्म के बजट की तो रिपोटर्स के मुताबिक इस फिल्म बजट लगभग 100 करोड़ रुपये  है। 

  निर्देशक    राजकुमार हिरानी
  अभिनीत    शाहरुख खान     तापसी पन्नू    दीया मिर्जा    बोमन ईरानी
  लिखित  राजकुमार हिरानी   अभिजात जोशी   कनिका ढिल्लों
  रिलीज डेट    22 दिसम्बर 2023
  संगीत  प्रीतम
  बजट  रिपोटर्स के मुताबिक   लगभग 100 करोड़
  शैली  कॉमेडी ड्रामा

इसे भी पढ़े :-  साउथ की बिग बजट मूवी लियो को इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने मोटी कीमत में खरीदा, जाने कब और कहा देख सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *