Movie and webseries

Sanjay Dutt First Look In Leo: लियो मूवी से सामने आई संजय दत्त की पहली झलक, सभी फैंस हुऐ काफी ज्यादा इंप्रेस

Sanjay Dutt First Look In Leo: दोस्तों फिल्म लियो से संजय दत्त का फर्स्ट लुक लॉन्च हो चुका है इस मोस्ट अवेटेड फिल्म में संजय दत्त के लुक को देखकर लोग इनके लुक की काफी ज्यादा तारीफ कर रहे हैं। संजय दत्त के बर्थडे पर फिल्म के निर्देशक लोकेश कनगराज ने संजय दत्त को एक स्पेशल सरप्राइज दिया है। उन्होंने इस खास अवसर पर संजय दत्त की फिल्म लियो का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है जिसमें संजय दत्त हमें काफी अग्रेसिव अंदाज में नजर आ रहे हैं इस फिल्म का सभी लोग काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वही इस मूवी में संजय दत्त के लुक को देखकर लोगो में इस मूवी को लेकर एक्सिटमेंट  और भी ज्यादा बढ़ गया है आइए जानते हैं इस मूवी के बारे में। 

मूवीस के बारे में और भी ज्यादा अच्छे से जानने के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें
          Join now WhatsApp 
          Join now Telegram 

पहली झलक ने जीत लिया फैंस का दिल: तमिल के सुपरस्टार थलापति विजय के निर्देशन में बनी फिल्म का टीजर लोकेश कनागराज ने लॉन्च कर दिया है इस मूवी में हमे संजय दत्त एंटनी दास के रोल में नजर आ रहे हैं। पहली झलक में उन्हें एक विशाल सभा के बीच से गुजरते हुए देखा जा सकता है जिसके बाद एक्टर काफी करीब से नजर आते हैं जो ग्रे दाढ़ी और मूंछ में काफी ज्यादा अग्रेसिव नजर आते हैं। इससे कैप्शन दिया गया है ‘एंटनी दास से मिले’ संजय दत्त की इस मूवी के टीजर को संजय दत्त के 64वें जन्मदिन के मौके पर लॉन्च किया गया है जिसमें संजय दत्त एक गैंगस्टर क रोल में नजर आने वाले हैं यह फ़िल्म संजय दत्त की दूसरी साउथ इंडियन फिल्म होने वाली है इससे पहले हमें संजय दत्त केजीएफ चैप्टर 2 में विलेन के रूप में नजर आए थे। इस मूवी का सभी लोगों को बहुत इंतजार है क्योंकि इस मूवी में हमें संजय दत्त और विजय आमने सामने दिखाई देंगे।

और अधिक पढ़ें 👉: Vijay Upcoming Movies: बॉक्स  ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है विजय की ये अपकमिंग फिल्में। 

सभी फैंस को पसन्द आया बाबा का अंदाज: दोस्तों संजय दत्त का यह लुक सभी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया है एक फैन ने इस पर कमेंट किया है कि संजय दत्त सर वैरिथानम लग रहे हैं। थलापति विजय और एंटनी दास के आमने-सामने होने की कल्पना भी कि नहीं जा सकती है।  वहीं एक अन्य फैन ने कमेंट किया है कि फायर, और एक अन्य ने इसे कैप्शन दिया लुक्स इंटेंस। संजय दत्त के इस लुक को सभी लोगों ने पॉजिटिव रिस्पांस दिया है और उनका यह लुक लोगों को पसंद भी आ रहा है। लुक को देखकर सभी फैंस इस मूवी का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वह विजय और संजय दत्त को आमने सामने देखने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक है। 

और अधिक पढ़ें 👉:Dhanush Birthday: ऐसी 6 फिल्मे जिन्होने धनुष को बनाया कैप्टन, IMDb पर टॉप पर है असुरन और Pudhu Pettai 1 ने तो कमाए थे 6 अवार्ड

संजय दत्त ने फिल्म की टीम को दिया धन्यवाद: संजय दत्त ने उनके बर्थडे के मौके पर इस फिल्म के टीजर को रिलीज करने पर फिल्म की टीम को धन्यवाद दिया है साथ ही उन्होंने कहा है कि ये एपिक जर्नी का एक हिंट है। बता दे इस फिल्म में हमें संजय दत्त के अलावा हमे थलापति विजय, तृषा कृष्णन, अर्जुन सरजा, मंसूर अली खान,प्रिया आनंद जैसे बड़े स्टार्स भी नजर आने वाले हैं। इस मूवी को 19 अक्टूबर 2023 को रिलीज किया जाएगा। 

और अधिक पढ़ें 👉: 10 Most Awaited South Indian Film Of 2023-24: बॉक्स ऑफिस पर फिर से धमाल मचाने आ रही है साऊथ की ये फिल्मे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *