Salaar Update: सुपरस्टार प्रभास आदिपुरुष फिल्म में अपने फैंस को उतना खुश नहीं कर पाए उनकी आदिपुरूष मूवी लोगों को इतनी खास पसंद नहीं आई थी। लेकिन अभी भी अभिनेता के पास बहुत सारे प्रोजेक्ट है और वह एक के बाद एक लगातार फिल्मों की शूटिंग कर रहे है। सभी लोगों को उनकी फिल्म Project – k और Salaar मूवी से काफी ज्यादा उम्मीद है। और कुछ लोग इन फिल्मों में से एक फिल्म को KGF 2 की तरह बता रहे हैं जब कुछ लोगों ने गौर किया तो तब पता चला कि प्रभास की सलार का KGF 2 मूवी के ब्रह्मांड से कुछ कनेक्शन है। प्रशांत नील ने इन दोनों फिल्मों को बनाया है उन्होंने केजीएफ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को डायरेक्ट किया था। केजीएफ 2 मूवी ने रिलीज होते ही कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे ऐसे में कहा जा रहा है कि सुपरस्टार प्रभास की सलार मूवी भी बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ देंगी। रॉकिंग स्टार यश की KGF 2 और सुपरस्टार प्रभास की सलार मूवी का कुछ कनेक्शन बताया जा रहा है।
Bollywood Movies के बारे में सबसे पहले जानने के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन करें। |
WhatsApp group |
Telegram group |
क्या KGF 2 मूवी का अगला पार्ट होंगी सलार मूवी
KGF मूवी को बनाने वाले निर्देशक प्रशांत नील अपनी अगली फिल्म लेकर जल्द ही आ रहे है उनकी सलार मूवी एक ऐसी फिल्म है जिसका देशभर मे इन्तजार किया जा रहा है हमें इस फिल्म में प्रभास मेन रोल में नजर आएंगे और उनके अपोजिट में श्रुति हासन लीड फीमेल एक्ट्रेस के क़िरदार में नजर आएंगी। प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म kgf2 ने बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे अब देखना यह है कि क्या प्रभास भी उनके लिऐ लक्की साबित होंगे हाल ही में इस फिल्म के मेकर्स ने घोषणा की है कि इस फिल्म का टीजर जल्दी ही रिलीज किया जाएगा लेकिन मेकर्स के ऐलान के बाद एक बात सामने आई है जिस पर किसी ने गौर नही किया होंगा. दरअसल प्रशांत नील की सलार मूवी उनकी आखरी रिलीज फिल्म KGF के समान ब्रम्हांड में स्थापित है। इसका मतलब है की हमे प्रभाष की फिल्म में हमे केजीएफ जैसी झलक देखने को मिलेंगी।
और अधिक पढ़ें: OMG 2 New Poster: ओह माय गॉड 2 मूवी के नए पोस्टर में भगवान शिव के अवतार में नजर आए अक्षय कुमार, टीजर को लेकर सामने आया ये अपडेट
सलार मूवी और KGF मूवी क्या एक ही ब्रम्हांड में स्थापित है।
लोग ऐसा मानते है की सलार मूवी और KGF मूवी एक ही ब्रम्हांड में स्थापित है। क्योंकि उस समय निर्माताओं ने मेकर्स ने टीजर जारी करने का फैसला लिया था। सलार मूवी का टीजर 6 जुलाई के दिन सुबह 5:12 बजे रिलीज होंगा दोस्तो क्या आप यह बात जानते है यह वही समय है रॉकी भाई KGF में डूब गए थे KGF 2 मूवी के क्लाइमेक्स में रॉकी भाई समुद्र में जब गिर रहे थे और फिल्म में इस बात पर बहस चल रही थी की क्या रॉकी सच में मर गया या जिंदा होंगा लेकिन यह एक और दिन के लिऐ बहस है जब उनकी मौत होती है उस दौरान दीवार पर लटकी घड़ी में भी सुबह के 5:12 मिनट हो रहे थे यह वही समय है जब सलार मूवी का टीजर रिलीज होंगा और ऐसे में सभी लोग सलार मूवी का रॉकी भाई की KGF 2 मूवी से कनेक्शन बताया जा रहा है।
और अधिक पढ़ें: Salaar Teaser Release Date: आदिपुरुष मूवी के बाद प्रभाष की अगली बड़ी फिल्म सलार, जल्द होंगा टीजर रिलीज जाने डेट और टाइम
LCU की तरह है प्रशांत सिनेमाई यूनिवर्स
अब हर एक फिल्म देखकर ऐसा लगता है की हर एक फिल्म निर्माताओं ने अपना खुद का ब्रम्हांड बनाने की आदत बना ली है अब हर तरफ हमे हर एक नई फिल्म में हमे एक नया यूनिवर्स देखने को मिलता है अब हम उस लिस्ट में एक और फिल्म का नाम जोड़ सकते हैं और वो है प्रशांत नील, लोकेश कानगराज के द्वारा स्थापित लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स की तरह ये भी एक बडा यूनिवर्स हो सकता है कार्थी की दिल्ली, सूर्या की रोलेक्स, और कमल हासन की विक्रम, मूवी ने LCU को वो बनाया है जो आज है रॉकी भाई की KGF और और प्रभास की सलार मूवी मिलकर सामान्य रूप से एक मजबूत यूनिवर्स बना सकती है। और अगर यह जारी रहा तो यह जानना मजेदार होंगा की इस यूनिवर्स में अगला कौन होंगा