Movie and webseries

Salaar Teaser Release Date: आदिपुरुष मूवी के बाद प्रभाष की अगली बड़ी फिल्म सलार, जल्द होंगा टीजर रिलीज जाने डेट और टाइम

Salaar Teaser Release Date: प्रभास की आदिपुरुष मूवी के बाद अब उनके फैंस उनकी एक और बड़ी फिल्म सलार का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म की कहानी की एक झलक जल्दी ही लोगों को देखने को मिलेंगी क्योंकि सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सलार का टीजर जुलाई के इसी हफ्ते में रिलीज किया जाएगा। सलार फिल्म प्रशांत नील के निर्देशक बनी फिल्म है जिन्होने KGF और KGF 2 जैसी ब्लाकबस्टर फिल्में हमे दी है और अब वह हमे एक और ब्लाकबस्टर फिल्म देने वाले है जी हां दोस्तो प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म सलार में हमे सुपरस्टार प्रभाष मेन रोल में नजर आएंगे इस फिल्म को लेकर फिल्म के मेकर्स और ऑडियंस को भी काफी ज्यादा उम्मीदें है। प्रभाष की हालही में रिलीज हुई फिल्म आदिपुरूष लोगो को उतनी पसन्द नही आई थी फिल्म के डायलॉग और फिल्म के VFX को लेकर लोगों ने इस मूवी को काफी ज्यादा ट्रोल किया था। अब उनकी अग्ली फिल्म रिलीज होने वाली है। 

Bollywood Movies के बारे में सबसे पहले जानने के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन करें।
              WhatsApp group
              Telegram group 

सलार मूवी का टीजर इस दिन होंगा रिलीज जाने क्या है टाइम

पैन इंडिया मूवी सलार का टीजर हमे जुलाई के इसी हफ्ते में दिखेगा प्रभास के फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खुश खबर सामने आई है प्रभास के फैंस जो शुरुआत से ही इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे अब उनका इंतजार खत्म हो चुका है सलार मूवी के टीजर की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। और अब फैन सलार मूवी की पहली झलक को देख सकते हैं  जी हां दोस्तों अब सलार मूवी के मेकर्स ने एक बडी घोषणा की है उन्होने इस मूवी के टीजर की रिलीज करने की डेट और टाइम को रीविल कर दिया है। प्रभाष स्टारर सलार मूवी का टीजर 6 जुलाई सुबह 5:12 पर रिलीज किया जाएगा इस फिल्म को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है 

और अधिक पढ़ें: OMG 2 New Poster: ओह माय गॉड 2 मूवी के नए पोस्टर में भगवान शिव के अवतार में नजर आए अक्षय कुमार, टीजर को लेकर सामने आया ये अपडेट

प्रभाष और प्रशान्त नील साथ मे कर रहे हैं अपनी पहली फिल्म

सलार मूवी इस साल की सबसे बड़ी बजट वाली फिल्मों में से एक हैं जिसमे हमे सुपरस्टार प्रभाष मेन रोल में नजर आएंगे इस फिल्म में सबसे बड़े ऐक्शन निर्देशक प्रशान्त नील और सबसे बड़े ऐक्शन हीरो सुपरस्टार प्रभाष पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं प्रशान्त नील ने KGF 2 मूवी का भी निर्देशन किया है वही प्रभास की बाहुबली फ्रेंचाइजी को अब तक की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जाता है। ऐसे में दोनों का एक साथ काम करना है फिल्म को ब्लाकबस्टर साबित करता है। प्रशांत नील ने केजीएफ टू जैसी बड़ी फिल्मों को निर्देशित किया है और प्रभास ने बाहुबली और बाहुबली 2 जैसी फिल्मों में काम किया है और अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है सुपरस्टार प्रभास की हाल ही में रिलीज हुईं फिल्म आदिपुरुष लोगों को अपनी खास पसंद नहीं आई और फिल्म को लोगों की तरफ से नेगेटिव रिस्पांस मिला है। 

और अधिक पढ़ें: Spy Box Office Collection Day 4: तेलुगु स्टार निखिल सिद्धार्थ की फिल्म ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, चौथे दिन की इतनी कमाई जानकर होश उड़ जायेंगे

सलार मूवी में हमे नजर आए ये बड़े सितारे, इस दिन होंगी मूवी रिलीज 

आखिरकार लंबे समय के बाद अब सलार मूवी का टीजर 6 जुलाई को रिलीज किया जाएगा जो कि सभी भाषाओं के लिए टीजर होगा साल 2022 में KGF 2 और कांतारा जैसी ब्लाकबस्टर फिल्मों ने राज किया था। सलार मूवी भी अब बॉक्स ऑफिस पर राज करने के लिए तैयार है फिल्म यकीनन बॉक्स ऑफिस पर नए रिकार्ड सेट करने के लिए तैयार है। ऐसे में इस बड़ी बजट में बनने वाली फिल्म की एक झलक देखने के लिए फैंस भी काफी ज्यादा बेकरार है। इस मूवी में हमे सुपरस्टार प्रभाष के साथ प्रथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू, जैसे बड़े स्टार दिखाई देंगे। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी यह फिल्म 28 सितंबर 2023 को रिलीज की जायेंगी 

और अधिक पढ़ें: HanuMan Movie: हनुमान मूवी की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इस दिन लेंगी धमाकेदार ऑपनिंग 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *