Salaar Part 1: सुपरस्टार प्रभास की सलार पार्ट वन के टीजर को लोगो के द्वारा शानदार रिस्पोंस मिला है। टीजर को शानदार रिस्पोंस मिलने के बाद हॉम्बले फिल्म्स ने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज देने का ऐलान किया है। पैन इंडिया फिल्म सलार पार्ट वन सीजफायर के धमाकेदार टीजर लॉन्च के बाद से ही फिल्म को लेकर लोगो के दिलो काफ़ी ज्यादा एक्साइटमेंट बढ़ गई है। इस फिल्म को प्रशांत नील ने निर्देशित किया है। मूवी के टीजर में प्रभास के मैसी स्टाइल ने लोगों को काफी ज्यादा उत्साहित कर दिया है। हालही में निर्माताओं ने इस ट्रेलर लॉन्च से जुड़ी एक आधिकारिक घोषणा की जो दर्शकों के सामने एक बड़े सरप्राइज के रूप में आया है। सभी लोगों को इस मूवी का काफी ज्यादा बेसब्री से इंतजार है हमें इस फिल्म में कोई बड़े बड़े सितारे भी नजर आने वाले हैं इस फिल्म में हमे प्रभास मेन रोलमें नजर आएंगे। इस मूवी से जुड़ा एक बडा अपडेट हमारे सामने आया है।
Bollywood Movies के बारे में सबसे पहले जानने के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन करें। |
WhatsApp group |
Telegram group |
सभी फैंस को अलग तरह से कहा शुक्रिया
हॉम्बले फिल्म्स ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म के टीजर लॉन्च से जुड़ा एक बड़ा ऐलान किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि आभार से अभिभूत भारतीय सिनेमा की ताकत के पति सलार क्रांति का अभिन्न अंग बनने के लिए हम आप में से हर एक से मिले आपके भरपूर प्यार और साथ के लिए आभारी है। भारतीय फिल्म सलार के टीजर को 100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है। यह प्रतिक्रिया हमारे लिए कमाल के प्रशंसकों और दर्शकों के लिए जोरदार तालियां आपका अटूट साथ हमारे जुनून को बढ़ाता है। और हमें सचमुच कुछ अलग करने के लिए प्रेरित करता है।
और अधिक पढ़ें 👉: Project -K: Amitabh Bachchan खुद बताएंगे क्या है Project -K, फिल्म के रिलीज से पहले ही पता चलेंगी कहानी
इस दिन आयेगा ट्रेलर
उन्होंने इस पर आगे लिखा है कि अपने कैलेंडर में अगस्त एंड को मार्क कर ले क्योंकि हम ट्रेलर जारी करने की तैयारी कर रहे हैं जो भारतीय सिनेमा की भव्यता को प्रदर्शित करेगा एक यादगार अनुभव के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि बडी चीज आपका इंतजार कर रही है। अधिक अपडेट के लिए बने रहे और उस भव्यता को देखने के लिए तैयार रहे जिसका इंतजार है आइए मिलकर इस रोमांचक सफर को जारी रखें इतिहास रचे और भारतीय सिनेमा की ताकत का जश्न मनाए।
पहली बार साथ काम कर रहें है प्रशांत नील और प्रभाष
प्रभास की सलार पार्ट वन सीजफायर पहली बार फेमस निदेशक प्रशांत नील और सुपरस्टार प्रभास की टीम को एक साथ लाती है इस मेगा बजट प्रोजेक्टर का निर्माण सफल KGF फ्रेंचाइजी के निर्माता हॉम्बले फिल्म्स के विजय किरागांदूर द्वारा किया गया है। और इस फिल्म में KGF की तकनीकी टीम भी शामिल है। इस फिल्म का बजट भी 500 से ₹600 तक है इस फिल्म का सभी लोगों को काफी बेसब्री से इंतजार है इसमें कई बड़े बड़े सितारे भी नजर आएंगे।
और अधिक पढ़ें 👉: Project -k: 500 करोड़ की प्रॉजेक्ट के का बड़ा अपडेट, आदिपुरुष के राम के बाद इस भगवान का रोल निभाएंगे प्रभास
5 भाषाओं में रिलीज होंगी फिल्म
हॉम्बले फिल्म्स की पैन इंडिया फिल्म सलार पार्ट वन सीजफायर में हमें सुपरस्टार प्रभास , पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू जैसे बड़े बड़े स्टार्स एक अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। प्रशांत नील द्वारा निर्देशित ये फिल्म 28 सितंबर 2023 को हिंदी समेत तेलुगू, मलयालम, तमिल, कन्नड समेत 5 भाषाओं में रिलीज होंगी। फिल्म में हमे प्रभास के साथ पृथ्वीराज, श्रुति हासन, ईश्वरी राव , जब पति बाबू, श्रीया रेड्डी जैसे बड़े स्टार्स बड़े पर्दे पर अपनी ऐक्टिंग का जलवा दिखाएंगे।
और अधिक पढ़ें 👉: Jawan Trailer: शाहरुख खान की जवान के ट्रेलर लॉन्च से पहले, Nayantara का लुक हुआ लीक सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीर