Salaar Box Office Riport: आज हम बात करने वाले हैं पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सलार के बारे में फिल्म को लेकर इस वक्त बहुत ज्यादा हाई बनी हुई है। यह फिल्म नेक्स्ट लेवल पर बनी है हालांकि फिल्म डायरेक्टर प्रशान्त नील है जो केजीएफ चैप्टर 1 और केजीएफ चैप्टर 2 जैसी दो बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके हैं। और हर किसी को इनकी अगली फिल्म का काफ़ी बेसब्री से इंतजार है। सब यह जानने के लिऐ उत्सुक है की आखिर प्रशान्त नील की अगली फिल्म सलार का कनेक्शन केजीएफ से है या नहीं। हालांकि सलार का कनेक्शन केजीएफ फ्रेंचाइजी से होता है या नहीं यह तो फिल्म के रिलीज होने के बाद हमें पता चल ही जाएगा लेकिन कहीं ना कहीं इस फिल्म में पहली बार प्रभास और प्रशांत नील की जोड़ी एक साथ आ रही है, जिसकी वजह से इस फिल्म के लिए ऑडियंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है वैसे भी आप सबको पता है ही की बाहुबली 2 के बाद प्रभास की जितनी भी फिल्में आई उन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर और लोगों को निराश किया है।
क्योंकि वह फिल्में में उतनी अच्छी नहीं थी जितनी सबको लग रही थी लेकिन इस बार तो ऐसा लग रहा है कि फाइनली प्रभास सलार से बॉक्स ऑफिस पर एक तगड़ा कम बैक करने वाले हैं। क्योंकि सलार फिल्म की जो यूएसए में एडवांस बुकिंग है आज से लगभग 6, 7 दिन पहले शुरू हुई थी और आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म को एडवांस बुकिंग में जो रिस्पांस मिला है।
और अधिक पढ़ें 👉: Dream Girl 2 Box Office Collection Day 2: ड्रीम गर्ल टू ने दो दिनो में की जबरदस्त कमाई, पूजा जीत रही है फैंस के दिल
वह पूरी तरह से कमाल का है जी हां फिल्म रिलीज डेट में अभी लगभग 28 दिन बाकी है लेकिन अगर बात करें की फिल्म ने अभी तक यूएसए में एडवांस बुकिंग में कितनी कमाई की तो आपको बता दे की सलार फिल्म का यूएस में एडवांस बुकिंग $4,68,000 की हो चुकी है जिन्हें इन्डियन करेंसी में कन्वर्ट करें तो होते हैं लगभग 3 करोड़ 86 लाख रुपए
और अधिक पढ़ें 👉: Jailer OTT Release : अभी तक नहीं देखी रजनीकांत की फिल्म जेलर तो ना हो परेशान, इस दिन होने जा रही है ओटीटी पर रिलीज।
जी हां दोस्तों फिल्म को अभी रिलीज होने में 28 दिन बाकी है लेकिन फिल्म ने अभी से ही यूएसए में एडवांस बुकिंग में 3 करोड़ 86 लाख रुपए कमा लिए है। तो जैसे ही अब सलार का ट्रेलर रिलीज होगा उसके बाद यह पिक्चर क्लियर हो जाएंगे की सलार बॉक्स ऑफिस पर केजीएफ 2 की तरह रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं।
और अधिक पढ़ें 👉: OMG 2 Box Office Collection Day 15: ओएमजी 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 15 दिन का कितना रहा
इतना तो कंफर्म है की फिल्मों को ओपनिंग इंडिया में भी तगड़ी मिलेंगे और वर्ल्ड वाइड मार्केट में तो फिल्म पहला दिन 200 करोड़ कमाने का दम रखती है वैसे आप इस फिल्म का कितना बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं आप अपनी राय हमें कमेटी में बता सकते हैं।
और अधिक पढ़ें 👉: Jailer Box Office: रजनीकांत की जेलर ने पार किया 500 करोड़ का आंकड़ा, जाने ग़दर 2 का क्या हाल है।