Technology news

Royal Enfield New Bike: Royal Enfield ने नए मॉडल को किया लॉन्च, देख झूम उठे लोग खरीदारों की लगी लाइन

Royal Enfield New Bike: रॉयल एनफील्ड कंपनी का सबसे ज्यादा सेल होने वाला मॉडल क्लासिक 350 है और उसके बाद में हंटर 350 बाइक है बता दे हर महा इस बाइक की 10,000 यूनिट सेल की जाती है ऐसे में बाइक की सेल और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए कंपनी ने दो हंटर मॉडल को लॉन्च किया है। 

Hunter 350 Bike

कंपनी ने 2023 EICMA शो में हंटर 350 कस्टम को शोकेस किया है ऐसा पहली बार हुआ है जब हंटर 350 के अलग-अलग मॉडल को बाजार में लाने का प्लान किया गया है इसका प्रोडक्शन कब तक शुरू किया जाएगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन कम्पनी को इस सेगमेंट में अपने जड़े मजबूत करने का मौका मिला है। 

मिलती है ये खूबियां

हंटर 350 कस्टम तस्वीर को देखने से यह ऐसा लगता है कि इसके डिजाइन को काफी आगे की सोच को रखकर बनाया गया है इसको देखने के बाद ग्राहक इसलिए इस पर से नजर नहीं हटा पाते आपको बता दे की हंटर 350 रॉयल एनफील्ड के जे प्लेटफार्म में की सबसे किफायती बाइक है। 

इस बाइक को भारत के उन लोगों के लिए बनाया गया है जो रॉयल एनफील्ड की दुनिया का अनुभव करना चाहते हैं लेकिन अधिक पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं सीट की ऊंचाई, छोटे पहिए और किफायती कीमत इस बाइक की बेहतरीन खूबियां है। इसका 350cc का इंजन भी काफी अच्छा प्रदर्शन करता है जो अपने मजबूत लो एंड टॉर्क के साथ राइडिंग को मजबूत बनाता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *