Technology news

KTM और Yamaha जैसी बाइक्स की बैंड बजा देगी रॉयल एनफील्ड की ये धासु बाइक, जाने कीमत…

Royal Enfield Meteor 350 :- केटीएम और यामाहा जैसी बाइक्स की छुट्टी करने के लिए रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई बाइक लॉन्च कर दी है, जो की 41 kmpl के दमदार माइलेज और 349cc के पॉवरफुल इंजन के साथ आती है, जी हाँ, हम बात कर रहे हैं Royal Enfield Meteor 350 की। यह बाइक काफी आकर्षक ढंग से डिजाइन की गई है आइये इसके बारे में जानते हैं… 

Royal Enfield Meteor 350 इंजन

Royal Enfield Meteor 350 बाइक हमें 349cc के सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक एयर -ऑयल कुलेड इंजन से सुसज्जित देखने मिलती है। इस इंजन से  5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। यह इंजन 4,000 rpm पर 27 Nm (न्यूटन मीटर) का अधिकतम पीक टॉर्क तथा 6,100 rpm पर 20.4 PS की अधिकतम पॉवर जनरेट करने की ताकत रखत हैं। इस बाइक का वजन 191 किलोग्राम हैं, इसके अलावा इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 15 लीटर की हैं।

Royal Enfield Meteor 350 माइलेज

रॉयल एनफील्ड की इस दमदार बाइक का माइलेज 41 किलोमीटर प्रति लीटर के आस-पास का हैं। बात करे इसकी टॉप स्पीड के बारे में तो इस बाइक की टॉप स्पीड 120-170 kmph की है। 

Royal Enfield Meteor 350 सस्पेंशन एंड ब्रेकिंग सिस्टम

Royal Enfield Meteor 350 में आपको सुरक्षा के लिए  डुअल चैनल ABS दिया गया हैं। इसके अलावा इस क्रूजर बाइक के फ्रंट मे हमें 300mm डिस्क, दो पिस्टन कैलिपर तथा रियर में 270mm डिस्क, सिंगल पिस्टन कैलिपर के साथ मिलते हैं। 

इस मोटरसाइकिल के फ्रंट में हमें 41mm टेलिस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन तथा रियर मे 6-स्टेप प्रिलोड एडजस्टेबल ट्विन शॉक  सस्पेंशन की सुविधा मिलती हैं। 

Royal Enfield Meteor 350 कीमत 

यह बाइक 6 वेरिएंट के साथ आती हैं जिसके सबसे पहले वेरिएंट की कीमत 2,03,089 रुपए तथा इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 2,25,532 रुपए है। यह बाइक हमें 13 जबरदस्त कलर ऑप्शन में मिलती हैं जिससे आप अपने मनपसंद रंग की चुन सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *