Royal Enfield Intercepter 650 :- अगर आप कोई नई पॉवरफुल इंजन और दमदार माइलेज वाली बाइक लेने की सोच रहे है तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत जरूरी हो सकता है। आज हम Royal Enfield कंपनी की एक ऐसी बाइक के बारे में बात करेंगे जिसमें हमें 648cc का बेहद पॉवरफुल इंजन तथा 23 kmpl (किलोमीटर प्रति लीटर) के दमदार माइलेज के साथ आती हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Royal Enfield Intercepter 650 की, आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…
Royal Enfield Intercepter 650 टॉप स्पीड
Royal Enfield Intercepter 650 में हमें 170 किलोमीटर प्रति घंटे की जबरदस्त टॉप स्पीड मिलती है, लेकिन आपको बता दे की इस बाइक में टॉप स्पीड के साथ साथ सेफ्टी पर भी पुरा ध्यान दिया गया है। इसमें हमें डुअल चैन एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के अलावा फ्रंट तथा रियर में डिस्क ब्रेक दिये गए हैं।
Royal Enfield Intercepter 650 की कीमत
Royal Enfield कंपनी की यह बाइक हमें अलग-अलग चार वेरियंट में मिलती है जिसके टॉप वेरियंट की कीमत एक्स शोरूम पर लगभग 3,30,272 रुपये की है।
Royal Enfield Intercepter 650 का इंजन
Royal Enfield Intercepter 650 में हमें 648cc का पॉवरफुल इंजन देखने को मिलता है जिससे 6 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। यह इंजन 47.4 PS की पॉवर तथा 52.3 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Royal Enfield Intercepter 650 माइलेज
Royal Enfield Intercepter 650 में हमें 23 किलोमीटर प्रति लीटर का जबरदस्त माइलेज मिल जाता है। इसकी फ्यूल टैंक कैपिसिटि 13.7 लीटर की है । एक पूर्ण टैंक मे यह बाइक 300 km से भी अधिक की रेंज प्रदान करती हैं।
Royal Enfield Intercepter 650 फीचर्स
रॉयल एनफील्ड की इस बाइक मे बहुत से मोर्डन फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें हमें एलईडी हेडलाइट के साथ स्टाइलिश लुक्स वाले अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसके अलावा हमें मोबाइल या कोई अन्य डिवाइस चार्ज करने के लिए USB चार्जिंग मिलती है। आपको बता दे कि ये बाइक 11 कलर ऑप्शन में मिलती है जिससे आप अपना पसंदीदा रंग चुन सकते हैं।