Technology news

इलेक्ट्रिक मार्केट में राज करने आ रही Royal Enfield की पहली इलेक्ट्रिक बाइक, जाने खूबियां।

Royal Enfield HIM-E Features :- भारत में डीजल और पेट्रोल के दामो   में निरंतर वृद्धि के कारण मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनो की बिक्री बहुत तेजी से होने लगी है। कार से लेकर बाइक और स्कूटर तक के हर सेगमेंट मे लगातार नए-नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च हो रहे है। सभी कंपनियाँ एक से बड़कर एक इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रही है, लेकिन इसी बीच जिस कंपनी की इलेक्ट्रिक बाइक का लोगो को सबसे ज्यादा इंतजार था वो है रॉयल एनफील्ड । लेकिन आपको जानकर खुशी होगी कि इटली के मिलान शहर में चल रहे EICMA मोटर शो के दौरान Royal Enfield ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक पेश की , जिसका नाम Royal Enfield HIM-E हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं… 

Royal Enfield HIM-E का शानदार डिजाइन

Royal Enfield HIM-E का डिजाइन काफी अच्छा और आकर्षक होने वाला है। ये बाइक काफी हद तक Royal Enfield Himalayan 452 के समान ही होने वाली है। इस बाइक में सभी LED लाइट्स होने वाले है। इसमें हमें इंटीग्रेटेड टर्न और टेल लाइट के साथ एलईडी हैंडलम्प देखने को मिल सकता हैं। इसके अलावा इसमें यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पॉइंट मिलेगा. कंपनी ने इसमें 4 इंच का स्मार्टफोन  कनेक्टिंग TFT डिस्प्ले दिया है। 

Royal Enfield HIM-E फीचर्स

Royal Enfield HIM-E इलेक्ट्रिक बाइक में हमें बड़ी विडस्क्रिन तथा फूल LED हेडलैंप जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस बाइक के शीट के नीचे मोटर दी गई है। इस गाड़ी के विवरण का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। अगर इस बाइक से जुड़ा कोई नये अपडेट मिलता है तो आपको हमारे द्वारा तुरंत सूचित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *