Technology news

Royal Enfield Electric Bike: ये नहीं लिया तो क्या लिया।

Royal Enfield Electric Bike :  रॉयल इनफील्ड ग्राहकों की बढ़ती मांग को देख उनकी खुशी के लिए इलेक्ट्रिक के सेगमेंट में कदम रखने जा रहा है, जिससे ग्राहकों में उत्साह का भाव बना हुआ है , पेट्रोल की बढ़ती कीमत को देख सभी कंपनियां तेजी से अपने कदम इलेक्ट्रिक सेगमेंट की ओर बढ़ा रहे हैं यहां तक कि हीरो इस्प्लेंडर भी इलेक्ट्रिक बाइक के सेगमेंट में कदम रख चुकी हैं।इसी बीच रॉयल इनफील्ड ने अपनी पसंदीदा बाइक bullet को इलेक्ट्रिक बाइक में कन्वर्ट करने के बारे में सोचा है। 

Royal Enfield  ने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में उतरने का  सोच समझकर फैसला लिया है , क्योंकि उन्हें मालूम है आने वाले कुछ सालों बाद ईंधन से चलने वाली एक भी गाड़ी सड़कों पर चलते हुए नजर नहीं आएंगी आने वाला समय सिर्फ और सिर्फ इलेक्ट्रिक वाहनों का होने वाला है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 3 लाख के आस –पास हो सकती हैं।


इसी तरह की जानकारी के लिए हमारे ग्रुप में जुड़िए। 
Whatsapp          Join now 
Teligram          Join now 

ROYAL Enfield Electric bike में क्या –क्या चेंजेस किए गए हैं

रॉयल इनफील्ड इलेक्ट्रिक बुलेट युवा वर्गों की पहचान पहचान बनी हुई है।यह लिखकर बाइक रॉयल इनफील्ड 350 से मिलती-जुलती है। इलेक्ट्रिक बाइक में बहुत से बदलाव होने वाले हैं जो युवा वर्गों को अपनी ओर काफी आकर्षित करेगा। इस बाइक में आपको राउंड हेड लाइट , राउंड इंडिकेटर  मिल जायेंगे। और इसमें बाइक में डुअल –टोन कलर की थीम बाइक की खूबसूरती की बाड़ता हैं।

इसके अलावा इलेक्ट्रिक बाइक के पेट्रोल टैंक पर चार्जिंग करने का विकल्प दिया हुआ है। बुलेट की आवाज में काफी बदलाव नजर आने वाला है। 

इस रॉयल इनफील्ड में आपको डिजिटल मीटर, हॉर्न , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, चार्जिंग ऑप्शन, दमदार बैटरी पैक जैसी अन्य सुविधाएं देखने को मिलेंगी।

इसे भी पढ़ें👉Electric Hero splendor Bike: सिंगल चार्ज में देंगी 250km से ज्यादा रेंज , कीमत मात्र इतनी ।

Royal Enfield Electric Bike बैटरी

,रॉयल इनफील्ड इस बाइक में ऐसी कोई भी कमी नहीं छोड़ेगा जिससे उनके ग्राहक उनसे उदास हो जाए, अगर Royal Enfield Electric Bike में लगने वाली बैटरी की बात करें तो रॉयल एनफील्ड इस इलेक्ट्रिक बाइक में बहुत ही दमदार  बैटरी लगाने वाला है। रॉयल इनफील्ड इस इलेक्ट्रिक बाइक को एक बार चार्ज करने पर  250 km की आस–पास की रेंज दे सकती हैं।

इसे भी पढ़ें 👉125 किलोमीटर की रेंज के साथ लांच हुई यह धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर ! कीमत है आपके बजट के मुताबिक :Birla Electro Ev Scooter

निष्कर्ष

रॉयल इनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक की तरफ से हमे बैटरी, रेंज ,चेंजेस के बारे में सटीक जानकारी नहीं दी गई हैं। जैसे ही हमे Royal Enfield electric bike से  संबंधित जानकारी मिलेंगी वैसे ही सबसे पहले हम हमारी व्हाट्सएप ग्रुप में लिंक द्वारा अपडेट शेयर कर देंगे। इस तरह की जानकारी के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़िए।

इसे भी पढ़ें 👉Em1 Electric scooter:पापा की पारियों की सपनो की गाड़ी आखिर आ ही गई, अब पैरो से ब्रेक लगाने की जरूरत नहीं पड़ने वाली!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *