Technology news

Royal Enfield classic 350 लेने का ख्वाब होंगा पूरा, इसके फीचर्स और कीमत देख चौक जायेंगे!

Royal Enfield classic 350 Down payment लेने का ख्वाब होंगा पूरा इतने फीचर्स देख चौक जायेंगे ।इस दिवाली खुशियों के साथ घर ले आइए रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 । दोस्तों रॉयल एनफील्ड की हर सेगमेंट की बाइक से आप अच्छे से  वाकिफ होंगे । हर कोई इस बाइक के सपने देखता है,पर ज्यादा कीमत होने के कारण निराश हो जाते हैं। लेकिन इस दिवाली रॉयल एनफील्ड अपने ग्राहकों को निराश नहीं करेंगा । इसलिए इस बाइक को ईएमआई विकल्प के साथ भी घर ले जा सकते है।

Royal Enfield classic 350 इंजन

कम्पनी ने यह बाइक को 349CC एयर –ऑयल ,कूल्ड इंजन से संचालित किया हैं। जो 6100आरपीएम पर 20.2bhp की पॉवर 4000आरपीएम पर 27Nm का पीक टार्क जनरेट करता हैं। वही यह  41.55Kmpl का माइलेज देने में सक्षम हैं। कम्पनी ने इंजन को  5 स्पीड गियर बॉक्स द्वारा संचालित किया हैं। वही इसकी 13 लीटर की फ्यूल टैंक कैपिसिटी दी है। सुरक्षा की दृष्टि से बाइक में सिंगल चैनल ABS का इस्तेमाल किया हैं।

Royal Enfield classic 350 फीचर्स

Royal Enfield classic 350 में कम्पनी ने जबरदस्त फीचर्स दिए हैं। बाइक पूरी तरह से आधुनिक फीचर्स से लैस हैं।  जिसमे  यूएसबी चार्जिन पोर्ट ,एलईडी लाइट, एलईडी हेडलैंप , एलसीडी स्क्रीन,ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज, ओडोमीटर,  एनालॉग स्पीडोमीटर, स्टैंड अलर्ट,  नेविगेशन  जैसे फीचर्स शामिल किए हैं।  वही बाइक के दोनो पहियों में डिस्क ब्रेक का उपयोग किया हैं।

Royal Enfield classic 350 कीमत

Royal Enfield classic 350 कम्पनी की सबसे लेटेस्ट बाइक हैं। जिसकी  शुरवती कीमत लगभग 2.57लाख रुपए ऑन –रखी गई हैं। बता दे की अलग –अलग लोकेशन के मुताबिक बाइक की कीमत थोड़ी बहुत कम –ज्यादा हो सकती हैं। इसके अलावा  इसे आप मात्र 30,000 रूपये की डाउन –पेमेंट कर घर ला सकते हो । जिसके बाद 3 साल तक प्रतिमाह 6,627 रूपये की ईएमआई जमा करवानी पड़ेंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *