Technology news

300km की रेंज के साथ मार्केट में तहलका मचाने आ गई हे Rivot NX 100 इलेक्ट्रिक स्कूटर

Rivot NX 100 Electric Scooter: 300km की रेंज के साथ मार्केट में तहलका मचाने आ गई हे Rivot NX 100 इलेक्ट्रिक स्कूटर। मशहूर कम्पनी Rivolt ने अपनी न्यू शानदार इलैक्ट्रिक स्कूटर लांच करने का फैसला लिया हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पूरी तरह से फीचर्स से लैस है। वही बता दे कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट में कैमरा मिपने वाला हैं।

Table of Contents

300km की शानदार रेंज के साथ

यह एक किफायती इलैक्ट्रिक स्कूटर हैं। कंपनी  ने इस स्कूटर में कोई कसर नहीं छोड़ी है। रेंज के मामले में Rivolt NX 100 बूरी तरह Ola की बजा के रख देगा। यह स्कूटर दो वैरिएंट में लॉन्च होने वाला हैं।इस स्कूटर में आपको 150 से 300km की रेंज मिल सकती हैं। जिसमे आपको 5.57kwh का लिथियम –आयन बैटरी पैक मिलने वाला है। जो फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर 3से 4 घंटे में हो जाती हैं।

शानदार फीचर्स के साथ

Rivot NX 100 में आपको एक से बड़कर एक शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं। बता दे की इसमें आपको एलईडी लाइट, डिजिटल डिसप्ले, एलाय व्हील,मॉड्यूलर बैटरी सिस्टम, एलईडी हेड लाइट, क्रूज कंट्रोल, बैटरी इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी पोर्ट, एंट्री थेफ अलार्म , जैसे  आधुनिक फीचर्स मिलने वाले हैं।

कीमत

Rivot NX 100 में आपको ऐसे फीचर्स मिलने वाले हे । जो बाकी दूरी इलेक्ट्रिक स्कूटर में नहीं मिलेंगे। बता दे की इसकी शुरवाती कीमत लगभग 1.25से लेकर 1.84 लाख रुपए रखी गई हैं 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *