Movie and webseries

Rajinikanth jailer worldwide box office collection: जानिए जेलर मूवी में काम करने के लिए किस स्टार ने ली कितनी फीस

Rajinikanth jailer worldwide box office collection: दोस्तों सुपरस्टार रजनीकांत का जलवा 72 की उम्र में भी लोगों के दिलों पर कायम है वह हमें हर एक पिक्चर में हीरो के रोल में नजर आते हैं। आमतौर पर जब भी किसी हीरो की उम्र बढ़ती है तो उसकी फीस कम हो जाती है क्योंकि दूसरे यंगस्टर आ जाते हैं लेकिन रजनीकांत ऐसे स्टार है जिनकी उम्र बढ़ाने के साथ-साथ उनकी फीस में कोई भी कमी नही हो रही है।  टाइम्स आफ इंडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार नेल्सन की एक्शन फिल्म 255 करोड़ के बजट में बनी हुई है जिसमें से एक हिस्सा स्टार्स कलाकारो द्वारा घेर लिया गया है।  रजनीकांत ने फिल्म के बजट का 48% हिस्सा ले लिया है यानी फिल्म में अपना किरदार निभाने के लिए रजनीकांत ने 110 करोड रुपए की भारी रकम वसूली है। रजनीकांत ने इस फिल्म में दमदार एक्शन किया है उनकी परफॉर्मेंस वाकई काबिले तारीफ है उनका लुक और उनके एक्शन सीन को देख सभी लोग काफी खुश हो जाते हैं। 

          Join now WhatsApp 
          Join now Telegram 

रजनीकान्त ने वसूली है इतनी फीस: अगर रिपोर्ट्स की माने तो थलाइवा पति फिल्म 120 करोड रुपए लेते हैं ऐसा भी कहां गया है कि अभिनेता अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर है और ऐसा कहा जा रहा है कि अपने पेंडिंग प्रोजेक्ट को पूरा करने के बाद स्टार कुछ वर्षों में  रिटायर हो जाएंगे हालांकि जेलर मूवी में उनका जोश देख ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता है कि वह रिटायर हो जाएंगे। अभी भी वह फ़िल्म में काम करने के 100 करोड़ से ज्यादा रूपये चार्ज करते हैं। 

और अधिक पढ़ें 👉: Jailer, Gadar 2 and OMG 2 Box Office Collection: 15 अगस्त से पहले ही जेलर और गदर 2 मूवी ने छाप लिए इतने करोड़ रुपए

हमें इस फिल्म में सुपरस्टार मोहनलाल एक छोटे किरदार में नजर आए हैं अभिनेता 2 साल के अंतराल के बाद स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं और निश्चित रूप से इंडस्ट्री में किसी और की तरह भीड़ खींचने में कामयाबी रहे हैं। मोहनलाल ने अपने किरदार के लिए 8 करोड़ रुपए चार्ज किए है क्योंकि वह छोटे रोल में नजर आए हैं। 

जेलर मूवी में कैमियो करने के लिए शिवराज कुमार को 4 करोड़ रुपए दिए गए हैं। 

और अधिक पढ़ें 👉: OMG 2 Box Office Collection Day 4: जानिए ओएमजी 2 मूवी का चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहा

जैकी श्रॉफ भी हमे इस फिल्म में नजर आए हैं जो कि एक खलनायक की भूमिका निभा रहे है। उन्हे उनके रोल अदा करने के लिए 4 करोड रुपए का भुगतान दिया गया है। 

फिल्म की लीड फीमेल एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया है जिन्होंने अपने डांस से लोगों को चौंका दिया है फिल्म में उन्हें 4 करोड रुपए का भुगतान दिया गया है। 

जीवन में कई स्टार्ट कलाकार भी हैं जिनमें सुनील,  राम्या कृष्णन और योगी बाबू जैसे प्रमुख नाम है जिन्हें 1-1करोड़ का भुगतान किया गया है। 

और अधिक पढ़ें 👉: Jailer Movie Collection : साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की जेलर मूवी ने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए ये नए रिकॉर्ड अपने नाम किये।

सभी लोग इस फिल्म को पॉजिटिव रिस्पांस दे रहे हैं यह फिल्म दिन-ब-दिन अपनी कमाई के स्तर बड़ा रही है इस मूवी में हमें सुपरस्टार रजनीकांत की जबरदस्त ऐक्टिंग और एक्शन देखने को मिलता है सभी लोगों रजनीकांत का लुक और उनके सी एक्शन सीन काफी ज्यादा पसंद आया है फिल्म मैं तमन्ना भाटिया का एक आइटम सॉन्ग भी है जो कि काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहा है इस सॉन्ग पर इंस्टाग्राम पर काफी रील्स भी बन रही है। 

और अधिक पढ़ें 👉: Happy Friendship Day 2023: साउथ सिनेमा के वो 10 स्टार, जो असल जिंदगी में है दोस्ती की मिशाल जानिए लिस्ट 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *