Technology news

ये है भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, देती है 125Km की रेंज, कीमत देख तुरंत खरीदोगे 

Pure EV Eco Dryft: वैसे तो भारत में काफी सारी इलेक्ट्रिक बाइक मौजूद है लेकिन आज हम आपको जिस इलेक्ट्रिक बाइक की जानकारी देने वाले हैं यह भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक है सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक होने के बावजूद भी यह इलेक्ट्रिक बाइक आपको सबसे ज्यादा रेंज देती है जिस वजह से यह इलेक्ट्रिक बाइक दिन-ब-दिन फेमस होती जा रही है इस इलेक्ट्रिक बाइक का नाम Pure EV Eco Dryft है।  

Pure EV Eco Dryft बैटरी और रेंज

यह भारत में मौजूद सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक है लेकिन इसके बावजूद भी इसमें आपको 3.0KWh की पावरफुल बैटरी देखने को मिलती है जिसे अगर आप एक बार चार्ज करते हो तो यह बैटरी आपको आराम से 80 से 125 किलोमीटर तक की रेंज दे देती है।

Pure EV Eco Dryft कि टॉप स्पीड

इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 125 किलोमीटर की लंबी रेंज के साथ 75 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड में मिलती है यह  बाइक कुछ ही सेकंड में हवा से बातें करने लगती है और इस बाइक में आपको 3 राइडिंग मोड भी देखने को मिलते हैं। 

Pure EV Eco Dryft फीचर्स और कलर

इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको एंटी थेफ्ट प्रोटेक्शन, स्मार्ट लॉक, इवी ड्राइफ्ट कैन चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते है हो जी हां भाई आपको तीन कलर ऑप्शन के साथ भारत के बाजारों में देखने को मिल जाएगी।

Pure EV Eco Dryft की कीमत 

हमने आपको शुरुआत से कहा था कि यह इलेक्ट्रिक बाइक भारत में मौजूद सभी इलेक्ट्रिक बाइक से काफी सस्ती है यह बाइक आपको मात्र 1,12,000 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर मिल सकती है इतनी कम कीमत में भारत में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर भी आना मुश्किल पड़ जाता है लेकिन इतनी कीमत में आपको एक इलेक्ट्रिक बाइक मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *