Movie and webseries

Project-K: प्रभाष, दीपिका स्टारर फिल्म प्रॉजेक्ट-के में होंगी इस दिग्गज स्टार की एंट्री

Project-K: सुपरस्टार प्रभाष की फिल्म Project -K में हमे प्रभाष मेन रोल में दिखेंगे इस फिल्म में हमे दीपिका पादुकोण भी मेन रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म में अब कमल हासन की भी एंट्री हुई है, डायरेक्टर नाग अश्विन की इस फिल्म में पहले से ही सुपरस्टार प्रभास , दीपिका पादुकोण, महानायक अमिताभ बच्चन जी, है। अब इस लिस्ट में अगला नाम कमल हासन का आता है। अब इस फिल्म के लिए फैंस का इंतजार और भी ज्यादा बढ़ गया है कमल हासन ने पिछले साल फिल्म विक्रम से शानदार कमबैक किया था, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया था। कमल हासन के फिल्म में आने से लोगों को इस फिल्म को देखने के लिए और भी ज्यादा एक्साइटमेंट बढ़ गई है। कमल हासन की फिल्म विक्रम ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। और अब वह अपना जलवा बिखेरने के लिऐ वापस आ रहे हैं। लोगो को इस मूवी को देखने के लिऐ अब ज्यादा इन्तजार नही करना पड़ेगा हमे यह मूवी साल 2024 में सिनेमा घरों में नज़र आएंगी।

Bollywood Movies के बारे में सबसे पहले जानने के लिए हमारे ग्रुप को ज्वाइन करें।
              WhatsApp group
              Telegram group 

वीडियो शेयर कर के दी जानकारी

फिल्म Project -K में कमल हासन के जुड़ने की ऑफिशियल अनॉसमेंट हो गई है। यह जानकारी हमे वीडियो के जरिए बता दी गई है। वैजयंती मूवीस ने ट्विटर पर लिखा था महानतम अभिनेता उलगनायगन कमल हासन का स्वागत है। अब हमारी यात्रा यूनिवर्सल हो गई है। हालांकि अभी तक कमल हासन का किरदार क्या होगा यह नहीं बताया गया है। लेकिन वीडियो में अनाउंसमेंट से लगता है कि उनका फिल्म में दमदार रोल होंगा, कमल हासन के इस फिल्म में आ जाने से  लोगों को इस फिल्म को देखने के लिए और भी ज्यादा एक्साइटमेंट बढ़ गई है। 

और अधिक पढ़ें: Top 8 Highest Collection Sicval Movie: भारतीय सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले ये 8 सिक्वल, टॉप 3 में नही है एक भी बॉलीवुड फिल्म

कमल हासन और अमिताभ बच्चन 38 साल एक साथ नज़र आयेंगे

अब इस फिल्म की स्टार कास्ट में कमल हासन का नाम जुड़ने से लोगो के लिए एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है, इसी के साथ सभी फैंस को फिल्म में अमिताभ बच्चन और कमल हासन को एक साथ में देखने का मौका फिर मिलेगा दरअसल यह दोनो 38 साल बाद हमे किसी एक फिल्म में दिखाई देंगे, दरअसल कमल हासन और अमिताभ बच्चन इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े नामों में से एक हैं। अमिताभ बच्चन को जहां बॉलीवुड का महानायक कहा जाता है वही वही कमल हासन को उलगनायगन का टाइटल दिया गया है। जिसका मतलब है यूनिवर्सल हीरो ऐसे में दोनों को एक फिल्म में देखना किसी सपने से कम नहीं है। अब 38 साल बाद हम इन दोनों को प्रभास कीProject -K मूवी में साथ में देख सकते है। हमे यह दोनो सुपरस्टार 1985 में आई फिल्म गिरफ्तार में साथ में नजर आए थे। अब Project -K: मूवी में हमे यह दोनो सुपरस्टार 38 साल बाद नज़र आएंगे। 

और अधिक पढ़ें: Thalapathy Vijay Leo Movie : अनुराग कश्यप के बाद अब विजय की लियो मूवी में होंगी धनुष की एंट्री

अमिताभ बच्चन ने कमल हासन का किया स्वगत

अमिताभ बच्चन ने प्रोजेक्ट के मूवी में कमल हासन का स्वागत करते हुए ट्विटर पर लिखा है की आपका स्वागत है कमल आपके साथ दोबारा काम करने के बहुत अच्छा लगा काफी समय हो गया है। हमें 38 साल बाद कमल हासन और अमिताभ बच्चन साथ में दिखाई देंगे इनकी जोड़ी को देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा बेकरार है। यह फिल्म साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होगी जिसका इंतजार सभी लोग काफी जाना वक्त से कर रहे हैं। 

और अधिक पढ़ें: Allu Arjun And Trivikram: अल्लू अर्जुन की पुष्पा नही इस मूवी को लेकर क्रेजी हुए फैंस, मेकर्स का दावा होंगी सबसे बडी हिट

प्रभास ने कहा सपने के सच होने जैसा

सुपरस्टार प्रभास ने ट्विटर पर अपनी फीलिंग को शेयर करते हुए लिखा है, कि एक पल जो मेरे दिल में हमेशा के लिए अंकित हो जाएगा। प्रोजेक्ट के में महान कमल हासन के साथ सहयोग करने के लिए शब्दों से परे सम्मानित महसूस कर रहा हूं सिनेमा के ऐसे दिग्गज के साथ सीखने और आगे बढ़ने का अवसर एक सपने के सच होने जैसा है 

और अधिक पढ़ें: Prabhash Starrer Project -K: 600 करोड़ी Adipurush से भी महंगी होंगी Project -K मूवी, स्टार कास्ट की फीस जानकर हो जायेंगे हैरान

सुपरस्टार प्रभास की फिल्म प्रोजेक्टर के को 12 जनवरी 2024 को तेलुगू, हिंदी , तमिल भाषाओं के अलावा अन्य कईभाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा। प्रोजेक्ट के मूवी में हमे दिशा पटानी भी एक अहम भूमिका में नज़र आएंगी, यह एक मेगा बजट साइंस फाई फिल्म है। इस मूवी के इंतजार सभी लोग काफी ज्यादा बेसब्री से कर रहे हैं इस मूवी का टीजर और ट्रेलर भी हमें जल्दी देखने को मिलेगा।