Project -K Tital Details: प्रभास की अपकमिंग मूवी प्रोजेक्ट के को लेकर बीते कुछ दिनों से काफी चर्चा हो रही है प्रभास ने हाल ही में फिल्म का एक नया पोस्टर साझा किया है। इसमें हमें प्रोजेक्ट के मूवी के साथ ही सलार मूवी की भी झलक दिखाई दे रही है। प्रभास के करियर को और भी ज्यादा बडा करने के लिऐ ये दोनों फिल्में एक अहम रोल अदा करती है और इन फिल्मों से प्रभास को भी काफी उम्मीदें हैं। अब फिल्म के टाइटल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है प्रभास की हर एक मूवी का सभी लोगों को काफी बेसब्री से इंतजार रहता है इनकी हर एक फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित होती है। इनकी अभी आने वाली फिल्म सलार का सभी लोगों को काफ़ी बेसब्री से इंतजार है हमें प्रॉजेक्ट के मूवी में प्रभास के साथ-साथ कई बड़े-बड़े सितारे भी दिखाई देंगे जैसे अमिताभ बच्चन जी, कमल हासन, दीपिका पादुकोण जैसे बड़े स्टार से नजर आएंगे। पर अब प्रोजेक्ट के मूवी से जुड़ी एक ब़ी खबर सामने आई है जिसे हम आपके साथ साझा करेंगे आइए जानते हैं।
मूवीस के बारे में और भी ज्यादा अच्छे से जानने के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें |
Join now WhatsApp |
Join now Telegram |
प्रभास ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया ये खास पोस्टर
सुपरस्टार प्रभास ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक खास पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्टर में बताया है कि प्रोजेक्ट के मूवी से जुड़ा एक बड़ा अपडेट हमें 20 जुलाई को यूएसए में दिखेगा और 21 जुलाई को भारत में दिखाई देगा इसे लेकर सभी फैंस काफी ज्यादा खुश हो गए हैं। प्रभास की प्रोजेक्ट के मूवी को लेकर फैंस अभी से एक्साइटमेंट हो रहे हैं सोशल अकाउंट पर जैसी ही प्रभास ने नया पोस्टर शेयर किया था। लोगों के बीच यह एक टॉकिंग पॉइंट बन गया था खास तौर पर सलार को साथ में देखकर लोगों को लग रहा है कि सलार से जुड़ी बड़ी जानकारी भी हमे प्रोजेक्ट के के साथ जुडी होंगी।
और अधिक पढ़ें 👉: Top Revenge Films Of Bollywood: Revenge पर बनी ये 5 दमदार फिल्मे जिन्होने बॉक्स ऑफिस पर मचाया बवाल, तीसरी फिल्म ने तो रच दिया था इतिहास
क्या सही में फिल्म का टाईटल कालचक्र रख दिया गया है।
प्रभास की फिल्म सलार को 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा और इस मूवी के निर्देशक प्रशांत नील है जिन्होंने KGF 2 जैसी ब्लाकबस्टर मूवीस बनाई है। प्रभास के करियर की यह फिल्म खास फिल्म साबित हो सकती है ऐसे में सलार को प्रमोट करने के लिए प्रोजेक्ट के का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
प्रभास की फिल्म प्रोजेक्ट के के टाइटल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है खबर यह है कि फिल्म का टाइटल कालचक्र रखा गया है यह साई फाई फिल्म महाभारत से इंस्पायर है और इसमें एपिक ड्रामा को भविष्य के रूप में हमे दिखाया जायेगा।
और अधिक पढ़ें 👉:Prabhash Upcoming Movies: आदिपुरुष मूवी के बाद प्रभास की आयेंगी ये 4 बडी बजट वाली फिल्मे, दाव पर लगे है 800 करोड़
इस मूवी का दूसरा टाईटल भी सामने आ रहा है।
ख़बर यह भी है कि प्रोजेक्ट के का दूसरा टाइटल कुरुक्षेत्र भी रखा जा सकता है अब यह बात 20 जुलाई को ही साफ होंगी कि इस फिल्म के मेकर्स ने फिल्म के लिए कौन सा टाइटल चुना है फिल्म अगले साल जनवरी 2024 में रिलीज होंगी फिल्म में हमें प्रभास के साथ कई बड़े बड़े सितारे भी नजर आएंगे जैसे कमल हासन, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण हमें मूवी में अहम रोल निभाते हुए नजर आएंगे। 20 जुलाई को San Diego Comic Con 2023 में फिल्म से जुडी एक बड़ी डिटेल्स हमे शेयर करेंगे इस दिन फिल्म से जुड़े कई बड़े सितारे हमें एक ही मंच पर नजर आने वाले हैं। बड़े लेवल पर होने वाले इस इवेंट को This is Project -K: First Glimpse of India’s Mytho -sci -fi: Epic नाम दिया गया है।
और अधिक पढ़ें 👉: Project -K: फिल्म के एनॉउसमेंट से पहले ही लीक हो गया प्रभाश की फिल्म का नाम, तो क्या अब ये है मूवी का टाइटल?