Movie and webseries

Project k Prabhas Look: प्रॉजेक्ट के से प्रभास का फर्स्ट लुक हुआ आउट, पोस्टर देखकर फैंस हुऐ एक्साइटेड

Project k Prabhas Look: प्रभास और दीपिका पादुकोण की जोड़ी जल्द ही प्रोजेक्ट के फिल्में में नजर आने वाली है हाल ही में फिल्म से प्रभास का पहला लुक सामने आ चुका है जो फैंस को काफ़ी पसंद आ रहा हैं। फिल्म आदिपुरुष के बाद अब साउथ के सुपरस्टार प्रभास हमें प्रोजेक्ट के जैसी बड़ी पिक्चर में नजर आने वाले हैं आज 19 जुलाई को फिल्म के एक्टर का फर्स्ट लुक आउट हो चुका है। पोस्टर को देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटमेंट में आ चुके हैं प्रभास का ये लुक काफ़ी ज्यादा तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होते जा रहा है। फिल्म में हमे प्रभास के अलावा और भी कई बड़े सितारे नज़र आने वाले है हम आज आपको प्रॉजेक्ट के मूवी के बारे में सब कुछ बताने वाले है मूवी में कौन-कौन से सितारों ने काम किया है फिल्म कब रिलीज होंगी सब कुछ हम आज इस पोस्ट में जानेंगे आइए जानते हैं। 

मूवीस के बारे में और भी ज्यादा अच्छे से जानने के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें
          Join now WhatsApp 
          Join now Telegram 

Project k मूवी से आउट हुआ प्रभास का फर्स्ट लुक

प्रभास की प्रोजेक्ट के से प्रभास का फर्स्ट लुक प्रोडक्शन हाउस वैजयंती मूवीस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कर दिया है जिसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि “हीरो का उदय होता है… अब से, गेम बदल जाता है. ये Project k से रिबेल स्टार प्रभास है. इस पोस्टर में हमें प्रभास एक बार फिर दमदार किरदार में दिखाई दे रहे हैं उनके बाल बड़े हैं। उनका यह सभी फैंस काफी ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं और कमेंट भी उनकी तारीफ ही कर रहे हैं। इस मूवी को लेकर सभी फैंस काफ़ी ज्यादा खुश हो रहे है हालही में प्रभास की एक और फिल्म सलार भी काफ़ी ज्यादा चर्चा में है। सलार मूवी को KGF मूवी के निर्माता प्रशान्त नील ने बनाया है।

और अधिक पढ़ें 👉: Project -k Deepika: आधी रात को प्रॉजेक्ट के के मेकर्स का बडा सरप्राईज, सामने आया दीपिका पादुकोण का इंटेंस लुक 

पहली बार साथ में नज़र आयेंगे प्रभास और दीपिका

नाग अश्विन के निर्देशक में बनी यह फिल्म मल्टीस्टारर फिल्म है। जिसमें हमें प्रभास के अलावा बॉलीवुड के कई स्टार्स नज़र आएंगे जैसे दीपिका पादुकोण भी इस मूवी में हमें नजर आएंगी इस मूवी में दीपिका और प्रभास पहली बार काम कर रहे हैं इस जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्सुक है वही प्रभास से पहले दीपिका पादुकोण का पहला लुक रिलीज कर दिया गया था हालांकि दीपिका अपने लुक से लोगो को कुछ खास इंप्रेस नहीं कर पाई जहां कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे थे वहीं कुछ लोगो को दीपिका का लुक उतना खास पसंद नहीं आया था। 

और अधिक पढ़ें 👉: Gadar 2 : गदर 2 मूवी को अब सुपरहिट होने से कोई नहीं रोक सकता, क्योंकि इन दो बड़े स्टारो की फिल्म में होगी एंट्री ।

फिल्म में नज़र आयेंगे ये बड़े सितारे

हम आपको बता दें कि फिल्म में हमे दीपिका पादुकोण, प्रभास के साथ-साथ इंडस्ट्री के बड़े एक्टर जैसे अमिताभ बच्चन और कमल हासन भी नजर आने वाले हैं। अगर मीडिया रिपोर्ट की माने तो यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी इससे पहले प्रभास हमें आदिपुरुष फिल्म में नजर आ चुके हैं जिसमें वह भगवान राम के किरदार में हमें नजर आए थे शुरुआत में फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ था और इस फिल्म के डायलॉग और VFX को बहुत ट्रोल किया गया था। 

और अधिक पढ़ें 👉: Project -K Tital Details: प्रभास की फिल्म का ये है टाईटल महाभारत से है खास कनेक्शन, 20 जुलाई को 600cr की मूवी की मिलेगी हर डिटेल