Movie and webseries

Project k Name and Teaser Released : प्रॉजेक्ट के नही है प्रभास की फिल्म का असली नाम, सामने आया दामदार टीजर

Project k Name and Teaser Released : साउथ के सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म प्रोजेक्ट के का नाम अब सामने आ चुका है इतना ही नहीं फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का 1 मिनट 15 सेकंड का टीजर भी लॉन्च कर दिया है। प्रभास और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म प्रोजेक्ट के टॉक ऑफ़ द टाउन बनी हुई है चारों तरफ बस नाग अश्विन के निर्देशक में बनी इस फिल्म का ही गुणगान हो रहा है। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म के नए नाम का ऐलान कर दिया है मेकर्स ने इस माईथोलॉजिकल साइंस फिक्शन फिल्म प्रोजेक्ट के का नाम बदलकर कल्की 2898 एंडी रख दिया है। इतना ही नहीं फिल्म के मेकर्स ने फिल्म की पहली झलक इस फिल्म का टीजर भी लॉन्च कर दिया है। आप इस मूवी के टीजर को यूट्यूब पर देख सकते हैं इस मूवी के टीजर की लोग काफी ज्यादा तारीफे भी कर रहे हैं मूवी में हमें सुपरस्टार प्रभास एक अलग ही रूप में दिखाई दिए हैं। सभी लोग उनके लुक की काफ़ी ज्यादा तारीफ कर रहे हैं मूवी के टीजर में हमें दीपिका पादुकोण में नजर आई है। 

मूवीस के बारे में और भी ज्यादा अच्छे से जानने के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करें
          Join now WhatsApp 
          Join now Telegram 

ऐसी है फिल्म की पहली झलक

हम बता दे की जब बुधवार के दिन मेकर्स ने प्रोजेक्ट के से प्रभास का फर्स्ट लुक लॉन्च किया था तब लोग काफी ज्यादा निराश हो गए थे लेकिन फिल्म के दमदार टीजर ने प्रभास के फैंस का उत्साह और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। टीजर वीडियो में हमे मॉडर्न टेक्नोलॉजी और डिजाइंस दिखाइ दिए है इस मूवी में हमें 2898 एडी में होने वाले युद्ध की एक झलक दिखाई गई है टीजर में हमें दीपिका पादुकोण एक योद्धा की तरह लड़ाई करते हुए नजर आ रही है। वही प्रभास हमे बुराई के खिलाफ लड़ने वाले एक मसीहा की तरह लग रहे है। मूवी के टीजर को देखकर सभी फैंस बहुत ही खुश हो गए हैं मूवी में हमें एडवांस टेक्नोलॉजी भी दिखाई गई है इस मूवी को 2024 में रिलीज किया जाएगा। 

और अधिक पढ़ें 👉: Gadar 2 vs Jailer : गदर 2 मूवी ट्रेलर की तारीख हुई पक्की, लेकिन इस मूवी की मुसीबतें बढ़ाने आयेगी साउथ की ये 200 करोड़ की फिल्म।

कब रिलीज की जायेंगी प्रॉजेक्ट के

दोस्तों सुपरस्टार प्रभास की पैन इंडिया फिल्म प्रोजेक्ट के का निर्देशन नाग अश्विन द्वारा किया गया है इसमें हमें सुपरस्टार प्रभास और दीपिका पादुकोण के अलावा महानायक अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी भी नज़र आने वाली है। इस फिल्म को अगले साल 12 जनवरी के दिन रिलीज किया जाएगा इस मूवी का नाम भी बदल दिया गया है इस मूवी का टीजर 1 मिनट 15 सेकंड का है जिसमें हमें प्रभास के लुक को दिखाया गया है और हमें टीजर में दीपिका पादुकोण भी नजर आई है। इस मूवी का सभी लोगों को काफी बेसब्री से इंतजार है और इस मूवी के मेकर्स को भी इस मूवी से काफी ज्यादा उम्मीद है। इस मूवी की सभी लोग काफ़ी ज्यादा तारीफे कर रहे हैं।

और अधिक पढ़ें 👉: Jawan : शाहरुख खान की इस मूवी में होंगे 6 धाकड़ गाने, सभी गानों की डिटेल बाहर।

मूवी में हमे दिखाई देंगे ये बड़े सितारे

दोस्तों हमें इस मूवी के टीजर में दीपिका पादुकोण और प्रभास को दिखाया गया है इस मूवी में इनके अलावा हमें सुपरस्टार कमल हासन, अमिताभ बच्चन जी दिशा पटानी भी नजर आने वाली है जो कि इस मूवी में एक अहम भूमिका निभाने वाली है सभी लोग बड़े-बड़े स्टार  को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक है। यह मूवी साइंस फिक्शन मूवी है जिसमें हमे सब एडवांस्ड टेक्नोलॉजी में नजर आने वाली है मूवी का टीजर यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है आप इस मूवी के टीजर को यूट्यूब पर देख सकते हैं। 

और अधिक पढ़ें 👉: Project k Prabhas Look: प्रॉजेक्ट के से प्रभास का फर्स्ट लुक हुआ आउट, पोस्टर देखकर फैंस हुऐ एक्साइटेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *